Pages

Wednesday, June 15, 2016

durlabh yantra mala sadhana

कामदेव यंत्र
'काम' का तात्पर्य है क्रिया और यह क्रिया जब पूर्ण आवेश के साठ संपन्न की जाती है तो जीवन में कार्यों में सफलता प्राप्त होती है| कामदेव प्रेम और अनंग के देवता है और ये जीवन प्रेम-अनंग के साठ आनन्द पूर्वक जीते हुए अपने व्यक्तित्व में ओझ, अपनी शक्ति में वृद्धि के लिये ही बना है इस हेतु कामदेव साधना श्रेष्ठ साधना है| गृहस्थ व्यक्तियों के लिये कामदेव साधना वरदान स्वरुप है| जिसका मंत्र जप कर पुष्प का अर्पण कर पंचोपचार पूजन कर धारण किया जाये तो स्वाभाविक परिवर्तन प्रारम्भ हो जाते है| व्यक्ति में निराशा की भावना समाप्त हो जाती है| उसमें प्रेम रस का अवगाहन प्रारम्भ हो जाता है| यह प्रेम गृहस्थ जीवन के प्रति भी हो सकता है, इष्ट के प्रति भी हो सकता है, गुरु के प्रति भी हो सकता है| श्रेष्ठ व्यक्तित्व के लिये एक ही उपाय, धारण कीजिये कामदेव यंत्र| यह यंत्र किसी भी शुक्रवार को प्रातः पूजन कर, कामदेव यंत्र पर सुगन्धित पुष्पों की माला अर्पण कर एक माला मंत्र जप करें और इसे अपनी दायीं भुजा में बांध लें|
मंत्र- || ॐ कामदेवाय विदमहे पुष्पबाणाय धीमहि तन्नो अनंगः प्रचोदयात || 

राजेश्वरी माला
जीवन में यदि विजय यात्रा प्राराम्ब करनी है, यदि सैकड़ो हजारों के दिल पर छा जाना है, राजनीति के क्षेत्र में शिखर को चूम लेता है या आकर्षण सम्मोहन की जगमगाहट से अपने आप को भर लेता है, यदि गृहस्थ सुख में न्यूनता है, और गृहस्थ जीवन को उल्लासमय बनाना है अथवा पूर्ण पौरुष प्राप्त कर जीवन में आनन्द का उपभोग करना है तो भगवती षोडशी की वरदान स्वरुप इस 'राजेश्वरी माला' को अवश्य धारण करें और आनन्द प्राप्त करें, जीवन का|
शुक्रवार की रात्रि को पूर्व दिशा की ओर मुंह कर बैठ जाएं| अपने सामने एक लकड़ी के बाजोट पर पीले वस्त्र बिच्चा कर उस पर गुरु चित्र स्थापित कर, सर्वप्रथम संक्षिप्त गुरु पूजन करें तथा गुरु से साधना में सफलता की प्रार्थना करें| इसके पश्चात गुरु चित्र के समक्ष किसी पात्र में राजेश्वरी माला का पूजन कुंकुम, अक्षत इत्यादि से करें और दूध का बना प्रसाद अर्पित करें| इसके पश्चात राजेश्वरी माला से निम्न मंत्र की ३ माला मंत्र जप संपन्न करें|
मंत्र: || ॐ ह्रीं क ए ई ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं स क ल ह्रीं ||
सवा महीने तक माला धारण रखें इसके पश्चात माला को जल सरोवर में विसर्जित कर दें| जब भी अनुकूलता चाहे निम्न मंत्र का १५ मिनिट तक जप करें|

साबर धनदा यन्त्र
क्या आपको मालूम है कि साबर मन्त्रों के जप की अजीबो गरीब व अटपटी शब्द रचना होते हुए भी ये अत्यंत प्रभावी और तीक्ष्ण होते है? क्या आपको ज्ञात है, कि साबर साधनाओं में विशेष तंत्र क्रियाओं या कर्मकांड आदि की आवश्यकता नहीं होती? क्या आपको मालूम है, कि ये साबर मंत्र नाथ सम्प्रदाय के योगियों और कई बंजारों एवं आदिवासियों के पास आज भी सुरक्षित है? क्या आपको मालूम है कि साबर पद्धतियों से तैयार की गई ऐसी कई तांत्रोक्त वस्तुएं हें, जो लक्ष्मी और धनागम के लिए अचूक टोटका होती हें? "साबर धनदा यंत्र" साबर मन्त्रों से सिद्ध किया गया ऐस्सा ही यंत्र है, जो आपकी आर्थिक उन्नति के लिए पूर्ण प्रभावी है|

स्थापन विधि - इस यंत्र को प्राप्त कर किसी भी बुधवार के दिन अपने घर में काले कपडे में लपेट कर खूँटी पर टांग दें| तीन माह बाद उसे किसी निर्जन स्थान में फेक दें| यह धनागम का कारगर टोटका है|

गणपति यंत्र
भगवान गणपति सभी देवताओं में प्रथम पूज्य देव हें| इनके बिना कोई भी कार्य, कोई भी पूजा अधूरी ही मणी जाती हें| समस्त विघ्नों का नाश करने वाले विघ्नविनाशक गणेश की यदि साधक पर कृपा बनी रहे, तो उसके घर में रिद्धि-सिद्धि, जो कि गणेश जी की पत्नियां हें, और शुभ-लाभ जो कि इनके पुत्र हें, का भी स्थायित्व होता है| ऐसा होने से साधक के घर में सुख, सौभाग्य, समृद्धि, मंगल, उन्नति, प्रगति एवं समस्त शुभ कार्य होते ही रहते हें| इस प्रकार का यंत्र अपने आप में भगवान गणपति का प्रतीक है, और इस प्रकार यंत्र प्रत्येक साधक के पूजा स्थान में स्थापित होना ही चाहिए| बाद में यदि किसी प्रकार की साधना से पूर्व गणपति पूजन करना हो तो इसिस यंत्र का संक्षिप्त पूजन कर लेता होता है| इस यंत्र को नित्य धुप आदि समर्पित करने की भी आवश्यकता नहीं हें| मात्र इसके प्रभाव से ही घर में प्रगति, उन्नति की स्थिति होने लगती है| घर में इस यन्त्र का होना ही भगवान गणपति की कृपा का द्योतक है, सुख, सौभाग्य, शान्ति का प्रतीक है|

स्थापन विधि - इस यंत्र को प्राप्त कर गणपति चित्र के सामने साठ जोड़कर 'गं गणपतये नमः' का मात्र दस मिनिट जप करें और गणपति से पूजा स्थान में यंत्र रूप में निवास करने की प्रार्थना करें|इसके पश्चात यंत्र को पूजा स्थान में स्थापित कर दें| अनुकूलता हेतु नित्या यंत्र के समक्ष हाथ जोड़कर नमस्कार करें|

कनकधारा यन्त्र
वर्त्तमान सामाजिक परिवेश के अनुसार जीवन के चार पुरुषार्थों में अर्थ ही महत्ता सर्वाधिक अनुभव होती है, परन्तु जब भाग्य या प्रारब्ध के कारण जीवन में अर्थ की न्यूनता व्याप्त हो, तो साधक के लिए यह आवश्यक हो जाता है, कि वह किसी दैविक सहायता का सहारा लेकर प्रारब्ध के लेख को बदलते हुए उसके स्थान पर मनचाही रचना करे| कनकधारा यंत्र एक ऐसा अदभुत यंत्र है, जो गरीब से गरीब ब्यक्ति के लिए भी, धन के स्त्रोत खोल देता है| यह अपने आपमें तीव्रतम स्वर्नाकर्षण के गुणों को समाविष्ट किए हुए है| लक्ष्मी से संभंधित सभी ग्रंथों में इसकी महिमा गाई गई है| शंकराचार्य ने भी निर्धन ब्राह्मणी के घर स्वर्ण वर्षा हेतु इसी यंत्र की ही चमत्कारिक शक्तियों का प्रयोग किया था|

स्थापन विधि - साधक को चाहिए कि इस यंत्र को किसी भी बुधवार को अपने पूजा स्थान में स्थापित कर दें| नित्य इसका कुंकुम, अक्षत एवं धुप से पूजन कर इसके समक्ष 'ॐ ह्रीं सहस्त्रवदने कनकेश्वरी शीघ्रं अतार्व आगच्छ ॐ फट स्वाहा' मंत्र का २१ बार जप करें| ऐसा ३ माह तक करें, फिर यंत्र को तिजोरी में रख लें|

ज्वालामालिनी यंत्र
ज्वालामालिनी शक्ति की उग्ररूपा देवी हें, परन्तु अपने साधक के लिए अभायाकारिणी हें| इनकी साधना मुख्य रूप से उन साधकों द्वारा की जाती हें, जिससे वे शक्ति संपन्न होकर पूर्ण पौरुष को प्राप्त कर सकें| ज्वालामालिनी की पूजा साधना गृहस्थों के द्वारा भूत-प्रेत बाधा, तंत्र बाधा के लिए, शत्रुओं के लिए, शत्रुओं द्वारा किए गए मूठ आदि प्राणघातक प्रयोगों को समाप्त करने के लिए की जाती हें|

साधना विधान - इसको आप मंगलवार या अमावस्या की रात्रि को प्रारम्भ करें| यह तीन रात्री की साधना है| सर्वप्रथम गुरु पूजन संपन्न करें, उसके पश्चात यंत्र का पूजन कुंकुम, अक्षत एवं पुष्प से करें और धुप दिखाएं| फिर किसी भी माला से निम्न मंत्र का ७ माला जप करें -

मंत्र - || ॐ नमो भगवती ज्वालामालिनी सर्वभूत संहारकारिके जातवेदसी ज्वलन्ती प्रज्वालान्ति ज्वल ज्वल प्रज्वल हूं रं रं हूं फट ||

साधना के तीसरे दिन यंत्र को अपने पूजा स्थान में स्थापित कर दें और जब भी अनुकूलता चांहे, ज्वालामालिनी मंत्र की ३ माला मंत्र जप अवश्य कर लें|

भाग्योदय लक्ष्मी यंत्र
जीवन में सौभाग्य जाग्रत करने का निश्चित उपाय, घर एवं व्यापार स्थल पर बरसों बरस स्थापित करने योग्य, सभी प्रकार की उन्नति में सहायक ... नवरात्रि के चैत्यन्य काल में मंत्रसिद्ध एवं प्राण प्रतिष्ठित, प्रामाणिक एवं पूर्ण रूप से शास्त्रोक्त विधि विधान युक्त ...

जीवन में भाग्योदय के अवसर कम ही आते हें, जब कर्म का सहयोग गुरु कृपा से होता है तो अनायास भाग्य जाग्रत हो जाता है| जहां भाग्य है, वहां लक्ष्मी है और वहीँ आनंद का वातावरण है| आप इस यंत्र को अवश्य स्थापित करें|

गृह क्लेश निवृत्ति यंत्र
जिस तरह आज शिक्षा बढ़ती जा रही है, जागरूकता बढ़ती जा रही है, उसी दर से मानवीय मूल्यों में वृद्धि नहीं हो रही है| यही कारण है कि आज पति और पत्नी, दोनों पढ़े-लिखे और शिक्षित होने के बावजूद भी एक दूसरे से प्रेमपूर्ण सम्बन्ध दीर्घ काल तक बनाए नहीं रख पाते हैं| शहरी जीवन में घरेलु तनाव एक आम बात सी हो चुकी है| पति कुछ और सोचता है तो पत्नी कुछ और ही उम्मीदें बांधे रहती है, उसकी कुछ और ही दिनया होती है| पति-पत्नी एक गाडी के दो पहिये होते हैं, दोनों में असंतुलन हुआ, तो असर पुरे जीवन पर पड़ता है और आपसी क्लेश का विपरीत प्रभाव बच्चों के कोमल मन पर पड़ता है, जिससे उनका विकास क्रम अवरुद्ध हो जाता है| यदि पति-पत्नी में आपसी समझ न हो, तो भाई-बंधू या रिश्तेदार, अन्य सम्बन्धियों के कारण संयुक्त परिवार में आये दिन नित्य क्लेश की स्थिति बनी रहती है| इस प्रकार के घरेलू कलह का दोष किसी एक व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता, कई बार भूमि दोष, स्थान दोष, गृह दोष, भाग्य दोष तथा अशुभ चाहने वाले शत्रुओं के गुप्त प्रयास भी सम्मिलित रहते हैं| कारन कुछ भी हो, इस यंत्र का निर्माण ही इस प्रकार से हुआ है कि मात्र इसके स्थापन से वातावरण में शांति की महक बिखर सके, संबंधों में प्रेम का स्थापन हो सके और लढाई-झगड़ों से मुक्ति मिले तथा परिवार के प्रत्येक सदस्य की उन्नति हो|

साधना विधान
किसी मंगलवार के दिन इस यंत्र को स्नान करने के पश्चात प्रातः काल अपने पूजा स्थान में स्थापित कर दें| नित्य प्रातः यंत्र पर कुंकुम व् अक्षत चढ़ाएं तथा 'ॐ क्लीं क्लेश नाशाय क्लीं ऐं फट' मंत्र का ५ बार उच्चारण करें, तीन माह तक ऐसा करें, उसके बाद यंत्र को जल में विसर्जन कर दें|

सुमेधा सरस्वती यन्त्र
क्या आपका बच्चा पढ़ाई एवं स्मरण शक्ति में कमजोर हो रहा है? किसी आकस्मिक आघात अथवा पारिवारिक की प्रतिकूलता के कारण बच्चे की मस्तिष्क नाड़ियों पर अत्याधिक खिंचाव उत्पन्न हो जाता है| बच्चे का कोमल मस्तिष्क इस प्रतिकूलता को झेल नहीं पाता, और धीरे धीरे मंद होता जाता है, बच्चा चिडचिडा हो जाता है, हर कार्य में विरोध करना उसकी आदत बन जाती, किसी भी रचनात्मक कार्य में उसका मन नहीं लगता, पढ़ाई से उसकी अरुचि हो जाती है, उसमें आतंरिक रूप से  किसी कार्य में सफल होकर आगे बढ़ने की ललक समाप्त हो जाती है और बच्चा एक सामान्य बच्चे की तरह रह जाता है| ऐसा बच्चा आगे चलकर किसी भी क्षेत्र में प्रगति नहीं कर सकता| इसलिए अभी से उसका मानसिक विकास आवश्यक है, और यह हो सकता है, उसके मस्तिष्क तंतुओं को अतिरिक्त शक्ति/ऊर्जा प्रदान करने से, जो कि दीक्षा द्वारा हो सकता है अथवा विशेष रूप से निर्मित किये गए इस प्राण-प्रतिष्ठित मंत्रसिद्ध 'सुमेधा सरस्वती यंत्र' द्वारा| इस प्रकार के यंत्र १६ वर्ष से कम आयु के बालक/बालिकाओं/किशोरों के लिए ही विशेष फलदायी होंगे|

धारण विधि
इस यंत्र को प्राप्त कर अपने सामने किसी पात्र में रखकर उसके समक्ष दस मिनिट 'ॐ ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमो नमः' का मानसिक जप करें| इस प्रकार तीन दिन तक नित्य प्रातःकाल जप करें| तीसरे दिन यंत्र को काले या लाल धागे में बच्चे के गले में पहना दें|

महामृत्युंजय माला
कई बार ऐसी स्थितियां जीवन में आ जाती हैं, जब प्राणों पर संकट बन आता है - इसका कारण कोई भी हो सकता है, किसी षडयंत्र अथवा साजिश का शिकार होना, किसी भयंकर रोग से ग्रसित होना आदि| भगवान शिव को संहारक देवता माना गया है और मृत्यु पर भी विजय प्राप्त करने के कारण मृत्युंजय कहा गया है| अपने साधक के प्राणों पर संकट से भगवान महामृत्युंजय अवश्य ही रक्षा करते हैं, यदि प्रामाणिक रूप से उनकी साधना संपन्न कर ली जाती है तो इस यंत्र प्रयोग द्वारा समस्त प्रकार के भय - राज्य भय, शत्रु भय, रोग भय आदि सभी शून्य हो जाते हैं|


इस यंत्र को किसी सोमवार के दिन पीले कागज़ अथवा कपडे पर लाल स्याही से अंकित करें|  यंत्र में जिस पर अमुक शब्द आया है, वहां अपना नाम लिखें| यदि यह प्रयोग आप किसी अन्य के लिए कर रहे हों, तो उसका नाम लिखें| यंत्र के चारों कोनों पर त्रिशूल अंकित है, वे प्रतिक हैं इस बात का कि चरों दिशाओं से भगवान् शिव साधक की रक्षा कर रहे हैं| यंत्र के चारों कोनों पर काले तिल की एक-एक ढेरी बनाएं| प्रत्येक ढेरी पर एक-एक 'पंचमुखी रुद्राक्ष' स्थापित करें| ये चार रुद्राक्ष भगवान शिव की चार प्रमुख शक्तियां हैं| इसके पश्चात 'महामृत्युंजय माला' से निम्न महामृत्युंजय मंत्र की ५ मालाएं संपन्न करें -
|| ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धीं पुष्टिवर्धनम उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात ||
इस मंत्र का ११ दिन तक जप करें, फिर माला तथा चारों रुद्राक्षों को एक काले धागे में पिरोकर धारण कर लें| एक माह धारण करने के बाद महामृत्युंजय माला तथा रुद्राक्ष को जल में विसर्जित कर दें|

तिब्बती धन प्रदाता लामा यंत्र
दिव्यतम वस्तुएं अपनी उपस्थिति की पहचान करा ही देती हैं... इस के लिए कहने की आवश्यकता नहीं होती, वह तो अपनी उपस्थिति से, अपना सुगंध से ही आस पास के लोगों को एहेसास करा देती है, अपने होने का ...

उत्तम कोटि के मंत्रसिद्ध प्राण प्रतिष्ठित दिव्या यंत्रों के लिए भी किसी विशेष साधना की आवश्यकता नहीं होती| ऐसे यंत्र तो स्वयं ही दिव्या रश्मियों के भण्डार होते हैं, जिनसे रश्मियां स्वतः ही निकल कर संपर्क में आने वाले व्यक्ति एवं स्थान को चैतन्य करती रहती हैं| हिमालय की पहाड़ियों पर बसा तिब्बत देश क्षेत्रफल में छोटा अवश्य है परन्तु तंत्र क्षेत्र में जो उपलब्धियां तिब्बत के बौद्ध लामाओं के पास हैं, वे आम आदमी को आश्चर्यचकित कर देने और दातों तले उंगलियां दबा लेने के लिए पर्याप्त हैं| ऐसे ही एक सुदूर बौद्ध लामा मठ से प्राप्त गोपनीय पद्धतियों एवं मन्त्रों से निर्मित व् अनुप्राणित यह यंत्र साधक के आर्थिक जीवन का कायाकल्प करने के लिए पर्याप्त है|

इस यंत्र के स्थापन से तिब्बती लामाओं की धन-देवी का वरद हस्त साधक के घर को धन-धान्य, समृद्धि से परिपूर्ण कर देता है, फिर अभाव उसके जीवन में नहीं रहते, ऋण का बोझ उसके सर से हट जाता हैं और उसे किसी के आगे हाथ नहीं पसारने पड़ते|

किसी रविवार की रात्रि को यह यंत्र लाल कपडे में लपेट कर 'ॐ मनिपदमे धनदायै हुं फट' मंत्र का ११ बार उच्चारण कर मौली से बांध दें, फिर इसे अपने घर की तिजोरी में रख दें| इससे निरन्तर अर्थ-वृद्धि होगी|

राज्य बाधा निवारण यंत्र
यदि कोई व्यक्ति मुकदमें में फस जाए, क्र्त्काचाहरी के चक्कर लगाने में फस जाए, तो उसका हंसता-खेलता जीवन बिल्कुल मृतप्राय हो जाता है, जीवन छलनी-छलनी हो जाता है.. और ऐसी स्थिति आ जाती हैं कि व्यक्ति जीवन को समाप्त कर देने की सोचने लग जाता हैं| परिश्रम से इकट्ठी की गई जमा पूंजी पानी की तरह बहने लगती हैं|

आपको न्याय मिल सके, मुकदमें में सफलता प्राप्त हो सके, तथा इस उलझन से आपको छुटकारा मिल असके, इसी दृष्टि से इस यंत्र का निर्माण किया गया हैं| अपने पूजा स्थान में स्थापित कर, गुरुदेव का ध्यान करते हुए इस यंत्र का नित्य प्रातः काल पूजन करें| तीन माह पश्चात यंत्र को जल में विसर्जित कर दें|

महाकाल माला
भगवान् शिव की तीव्रता का अनुभव हर उस व्यक्ति को होता है, जो काल के ज्वार भाटे का अनुभव करता हैं, इन क्षणों में व्यक्ति किसी भी अन्य पर विश्वास नहीं करता, वह निर्भर होता है, तो मात्र स्वयं पर या काल पर, लेकिन जो समर्थ व्यक्ति होते हैं, वे काल पर भी निर्भर नहीं होते, अपितु अपने साधनात्मक बल से काल को अपने अनुसार चलने पर बाध्य कर देते हैं| 'महाकाल माला' भी ऐसी ही अद्वितीय माला हैं, जिसे धारण करके साधक अपने मार्ग की रुकावट को धकेल कर हटा सकता है, बाधाओं को पैर की ठोकरों से उड़ा सकता है| आप इसे सवा माह तक धारण करने के उपरांत नदी में विसर्जित कर दें तथा नित्य भगवान् शिव का ध्यान मंत्र 'ॐ नमः शिवाय' का जप करें|

सिद्धि प्रदायक तारा यंत्र
'साधकानां सुखं कन्नी सर्व लोक भयंकरीम' अर्थात भगवती तारा तीनों लोकों को ऐश्वर्य प्रदान करने वाली हैं, साधकों को सुख देने वाली और सर्व लोक भयंकरी हैं| तारा की साधना की श्रेष्ठता और अनिवार्यता का समर्थन विशिष्ठ, विश्वामित्र, रावण, गुरु गोरखनाथ व अनेक ऋषि मुनियों ने एक स्वर में किया हैं| 'संकेत चंद्रोदय' में शंकाराचार्य ने तारा-साधना को ही जीवन का प्रमुख आधार बताया है| कुबेर भी भगवती तारा की साधना से ही अतुलनीय भण्डार को प्राप्त कर सके थे| तारा साधना अत्यंत ही प्राचीन विद्या है, और महाविद्या साधना होने की बावजूद भी शीघ्र सिद्ध होने वाली है, इसी कारण साधकों के मध्य तारा-यंत्र के प्रति आकर्षण विशेष रूप से रहता है|

वर्त्तमान समय में ऐश्वर्य और आर्थिक सुदृढ़ता ही सफलता का मापदण्ड है, पुण्य कार्य करने के लिए भी धन की आवश्यकता है ही, इसीलिए अर्थ को शास्त्रों में पुरुषार्थ कहा गया है| साधकों के हितार्थ शुभ मुहूर्त में कुछ ऐसे यंत्रों की प्राण-प्रतिष्ठा कराई गई है, जिसे कोई भी व्यक्ति अपने घर में स्थापित कर कुछ दिनों में ही इसके प्रभाव को अनुभव कर सकता है, अपने जीवन में सम्पन्नता और ऐश्वर्य को साकार होते, आय नए स्त्रोत निकलते देख सकता है|

आपदा उद्धारक बटुक भैरव यंत्र
किसी भी शुभ कार्य में, चाहे वह यज्ञ हो, विव्वः हो, शाक्त साधना हो, तंत्र साधना हो, गृह प्रवेश अथवा कोई मांगलिक कार्य हो, भैरव की स्थापना एवं पूजा अवश्य ही की जाती है, क्योंकि भैरव ऐसे समर्थ रक्षक देव है, जो कि सब प्रकार के विघ्नों को, बाधाओं को रोक सकते हैं, और कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाता है| आपदा उद्वारक बटुक भैरव यंत्र स्थापित करने के निम्न लाभ हैं -
- व्यक्ति को मुकदमें में विजय प्राप्त होती है|
- समाज में उसके मां-सम्मान और पौरुष में वृद्धि होती है|
- किसी भी प्रकार की राज्य बाधा, जैसे प्रमोशन अथवा ट्रांसफर में आ रही बाधाओं से निवृत्ति प्राप्त होती है|
- आपके शत्रु द्वारा कराया गया तंत्र प्रयोग समाप्त हो जाता है|
यदि आपके जीवन में उपरोक्त प्रकार की बाधाएं लगातार आ रही हों, और आप कई प्रकार के उपाय कर चुके है, इसके बावजूद भी आपकी आपदा समाप्त नहीं हो रही है, तो आपको आपदा उद्वारक बटुक भैरव यंत्र अवश्य ही स्थापित करना चाहिए| इस यंत्र को स्थापित कर बताई गई लघु विधि द्वारा पुजन करने मात्र से ही आपकी आपदाएं स्वतः ही समाप्त हो जाती हैं| इस यंत्र के लिए किसी विशेष पूजन क्रम की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसे अमृत योग, शुभ मुहूर्त में सदगुरुदेव द्वारा बताई गई विशेष विधि द्वारा प्राण-प्रतिष्ठित किया गया है|

स्थापन विधि - बटुक भैरव यंत्र को किसी भी षष्ठी अथवा बुधवार को रात्रि में काले तिल की ढेरी पर स्थापित कर कुंकुम, अक्षत, धुप से संक्षिप्त पूजन कर लें| इसके पश्चात पूर्ण चैतन्य भाव से निम्न मंत्र का १ घंटे तक जप करें|

|| ॐ ह्रीं बटुकाय आपद उद्वारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ॐ स्वाहा ||

उपरोक्त मंत्र का यंत्र के समक्ष ७ दिन तक लगातार जप करने के पश्चात यंत्र को किसी जल-सरोवर में विसर्जीत कर दें| कुछ ही दिनों में आपकी समस्त आपदाएं स्वतः ही समाप्त हो जायेगी|

जगदम्बा यंत्र
आज जब जीवन बिल्कुल असुरास्खित बन गया है, पग-पग पर संकट, और खतरे मुंह बाए खड़े हैं, तो अपनी प्राण रक्षा अत्यंत आवश्यक हो जाती है| यदि किसी शत्रु अथवा किसी आकस्मिक दुर्घटना से जान का भय हो, तो व्यक्ति का जीवन चाहे कितना ही धन-धान्य से पूरित हो, उसका कोई भी अर्थ नहीं| प्रत्येक व्यक्ति अपनी ओर से अपनी सुरक्षा की ओर से सचेष्ट रहता ही है, परन्तु दुर्घटनाएं बिना सूचना दिए आती हैं| ऐसी स्थिति में दैवी सहायता या कृपा ही एक मात्र उपाय शेष रहता है|

ज्योतिषीय दृष्टि से दुर्घटना का कारण होता है, कि अमुक व्यक्ति अमुक समय पर अमुक स्थान पर उपस्थित हो ही| परन्तु ग्रहों के प्रभाव से यदि दुर्घटना किसी विशेष स्थान पर होनी ही है, परन्तु यदि व्यक्ति उस विशेष क्षण में उस स्थान पर उपस्थित न होकर समय थोडा आगे पीछे हो जाए, तो उस दुर्घटना से बच सकता है| ग्रहों का प्रभाव ऐसा होता है, कि अपने आप ही उस विशेष समय में व्यक्ति को निश्चित दुर्घटना स्थल की ओर खीचता ही है, परन्तु जगदम्बा यंत्र एक ऐसा उपाय है, जो ग्रहों के इस क्रुप्रभाव को क्षीण कर देता है| इस यंत्र को सिर्फ अपने पूजा स्थान में स्थापित ही करना है| और नित्य धुप, दीपक दिखाकर पुष्प अर्पित करें|

तंत्र बाधा निवारक वीर भैरव यंत्र
तंत्र की सैकड़ों-हजारों विधियां हैं, परन्तु जितनी तीव्र और अचूक भैरव या भैरवी शक्ति होती है, उतनी अन्य कोई नहीं होती| वीर भैरव शिव और पारवती के प्रमुख गण हैं, जिनको प्रसन्न कर मनोवांछित लाभ प्राप्त किया जा सकता है| मूलतः इस साधना को गृहस्थ जीवन को वीरता से जीने के लिए संपन्न किया जाता है| वीरता का अर्थ है प्रत्येक बाधा, समस्या, अड़चन और परिस्थिति को अपने नियंत्रण में लेकर, उस परिस्थिति पर पूर्ण वर्चस्व स्थापित करते हुए, वीरता से जूझते हुए विजय प्राप्त करने की क्रिया| यही वीरता वीर भैरव-यंत्र को घर में स्थापित करने पर प्राप्त होने लगती है| गृहस्थ जीवन सुख, शान्ति और निर्विघ्न रूप से गतिशील होता है| समस्याओं पर हावी होते हुए भी पूर्ण आनंदयुक्त बने रहना - यही वीर - भाव है| मुख्यतः इस साधना को तंत्र बाधा, मूठ आदि को समाप्त करने के लिए किया जाता है|

सुदर्शन चक्र
समस्त प्रकार की आपदाओं, विपत्तियों, बाधाओं, कष्टों, अकाल मृत्यु निवारण तथा परिवार के समस्त सदस्यों की पूर्ण सुरक्षा हेतु! भगवान् कृष्ण ने सुदर्शन चक्र धारण किया और अपने शत्रुओं का पूर्ण रूप से विनाश कर दिया था| सुदर्शन चक्र का तात्पर्य है वह शक्ति चक्र, जिसे धारण कर साधक विशेष ऊर्जा युक्त हो जाता है और जीवन की समस्याओं से लड़ने की सहज क्षमता आ जाती है| कृष्ण मन्त्रों से सिद्ध प्राण-प्रतिष्ठा युक्त यह सुदर्शन चक्र कृष्ण को अपने भीतर धारण करने के सामान ही है| जिस घर में सुदर्शन चक्र होता है वह घर भूत-प्रेत बाधाओं से मुक्त हो जाता है, साधक में तीव्र आकर्षण शक्ति आने लगती है जो उसे निर्भय बनाती है|

स्थापन विधि - किसी भी कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन प्रातः ७:३६ से ८:२४ की बीच गुरु पूजन एवं कृष्ण पूजन संपन्न कर, गुरु चित्र के सामने सुदर्शन चक्र रख दे और उस पर कुंकुम, अक्षत अर्पित करें| फिर दायें हाथ की मुट्ठी में सुदर्शन चक्र लेकर 'क्लीं कृष्णाय नमः' मंत्र का १०८ बार जा करें तथा चक्र को पुनः अपने पूजा स्थान में रख दें| जब भी कोई विशेष कार्य के लिए जाएँ, इस चक्र को जेब में रखें| कार्य में सफलता अवश्य प्राप्त होगी|

आदित्य सूर्य यंत्र
मनुष्य का शरीर अपने आपमें सृष्टि के सारे क्रम को समेटे हुए है, और जब यक क्रम बिगड़ जाता है, तो शरीर में दोष उत्पन्न होते हैं, जिसके कारण व्याधि, पीड़ा, बीमारी का आगमन होता है, इसके अतिरिक्त शरीर की आतंरिक व्यवस्था के दोष के कारण मन के भीतर दोष उत्पन्न होते हैं, जो कि मानसिक शक्ति, इच्छा की हनी पहुंचाते हैं, व्यक्ति की सोचने-समझाने की शक्ति, बुद्धि क्षीण होती हैं, इन सब दोषों का नाश सूर्य तत्व को जाग्रत किया जा सकता है| क्या कारन है कि एक मनुष्य उन्नति के शिखर पर पहुंच जाता है और एक व्यक्ति पुरे जीवन सामान्य ही बना रहता हैं दोनों में भेद शरीर के भीतर जाग्रत सूर्य तत्व का है, नाभि चक्र, सूर्य चक्र का उदगम स्थल है, और यह अचेतन मन के संस्कार तथा चेतना का प्रधान केंद्र है, शकरी का स्रोत बिंदु है| साधारण मनुष्यों में यह तत्व सुप्त होता है, न तो इनकी शक्ति का सामान्य व्यक्ति को ज्ञान होता है और न ही वह इसका लाभ उठा पाता है| इस तत्व को अर्थात्भीटर के मणिपुर सूर्य चक्र को जाग्रत करने के लिए बाहर के सूर्य तत्व की साधना आवश्यक है, बाहर का स्रुया अनंत शक्ति का स्रोत है, और इसको जब भीतर के सूर्य चक्र से जोड़ दिया जाता है, तो साधारण मनुष्य भी अनंत मानसिक शक्ति का अधिकारी बन जाता है, और जब यह तत्व जाग्रत हो जाता है, तो बीमारी, पीड़ा, बाधाएं उस मनुष्य के पास आ ही नहीं सकती हैं|

स्थापन विधि - रविवार के दिन साधक प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में उठाकर स्नान कर शुद्ध श्वेत वस्त्र धारण कर लें| उसके पश्चात पूर्व दिशा की ओर मुख कर एक ताम्बे के पात्र में शुद्ध जल भर उसमें आदित्य सूर्य यंत्र रख दें| इसके पश्चात निम्न मंत्र की १ माला जप करें| मंत्र - 'ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः'|  मंत्र जप के पश्चात पात्र में सूर्य यंत्र निकाल कर जल सूर्य को अर्घ्य कर दें| ऐसा चार रविव्वर करने के पश्चात सूर्य यंत्र को जल में समर्पित कर दें|

पारद मुद्रिका
हमारे शात्रों में पारद को पूर्ण वशीकरण युक्त पदार्थ माना है, यदि किसी प्रकार से पारद की अंगूठी बन जाए और कोई व्यक्ति इसे धारण कर लें, तो यह अपने आप में अलौकिक और महत्वपूर्ण घटना मानी जाती हैं| सैकड़ों हाजारों साधकों के आग्रह पर पारद मुद्रिका का निर्माण किया गया है| इस मुद्रिका को आसानी से किसी भी हाथ में या किसी भी उंगली धारण किया जा सकता है, क्योंकि यह सभी प्रकार के नाप की बनाई गई है| जब पारद मुद्रिका का निर्माण हो जाता है, तब इसे विशेष मन्त्रों से मंत्र सिद्ध किया जाता है, वशीकरण मन्त्रों से सम्पुटित बनाया जाता है, सम्मोहन मन्त्रों से सम्पुटित किया जाता है, और चैतन्य मन्त्रों से इसे सिद्ध किया जाता है| आज के युग में यह अलौकिक तथ्य है, यह अद्वितीय मुद्रिका है, तंत्र के क्षेत्र में सर्वोपरि है, जिससे हमारा जीवन, सहज, सुगम, सरल और प्रभावयुक्त बन जाता है|

Tuesday, May 31, 2016

गुरु ,master

NARAYAN MANTRA SADHANA VIGYAN, GURUDHAM JODHPUR
"गुरु"
गुरु इस दुनिया का वह तत्व है,जो जीवन को संवारता है...दिशा और दृष्टि देता है
शरीर का निर्माण माँ की कोंख में हो जाता है पर जीवन का निर्माण सदगुरू के चरणों में होता है।
गुरु वह कुंभकार है,जो शिष्य रूपी मिट्टी को मंगल कलश का आकार देता है।
गुरु वह माली है,जो शिष्य रूपी बीज को बरगद में बदल देता है।
गुरु वह महाशिल्पी है,जो शिष्य रूपी पाषाण को तराशकर सुन्दर प्रतिमा का आकार देता है।
गुरु आशाओं का सवेरा है...दुःखो का सूर्यास्त है...ज्ञान की पहली उजली किरण है।
आपके पास Car,A.C.,Banglow,Freeze,T.V., नही होंगे तो चलेगा पर गुरु नही है तो नही चलेगा ।
स्वजन-परिजन यदि रूठ जाए तो टेंशन मत लेना पर यदि गुरु रूठ जाए तो किसी भी कीमत पर राज़ी कर लेना क्योंकि जिससे गुरु रूठ जाते है,उससे प्रभु भी रूठ जाते है।
गुरु कौन है ?
* जिनके पास बैठने से विकार समाप्त हो ।
* जहाँ मन को परम शान्ति मिले ।
* जो चित्त के कालुष्य को दूर कर के पवित्र बना दे।
* जो लोभ,भय और राग-द्वेष से मुक्त हो।
* तनाव,चिन्ता और उद्वेग से मुक्ति पाने का एक मात्र स्थान है - गुरु की चरण
चलते फिरते तीर्थ अगर कोई है तो वह है- गुरु
जिनके जीवन में गुरु नही,उनका जीवन शुरू नही
गुरु अनंत उपकारी है
अनंत ज्ञानी है
सरल स्वभावी ह
ऐसे गुरुदेव के चरणों में शत् शत् नमन..

kary siddhi saflta saraswati sadhana कार्य सिद्धि सफलता की साधना व् उपाय



Note - इंटरव्यू में सफलता की साधना व् उपाय
*********************** 🙏नवरात्र में किसी भी दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके उस पर बैठ जाएं। अब अपने सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 दानों वाली स्फटिक की माला रख दें और इस पर केसर व इत्र छिड़क कर इसका पूजन करें।
इसके बाद धूप, दीप और अगरबत्ती दिखाकर नीचे लिखे मंत्र का 31 बार उच्चारण करें। इस प्रकार 11 दिन तक करने से वह माला सिद्ध हो जाएगी। जब भी किसी इंटरव्यू में जाएं तो इस माला को पहन कर जाएं। ये उपाय करने से इंटरव्यू में सफलता की संभावना बढ़ सकती है।
मंत्र:----
ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा।


- बरकत बढ़ाने का उपाय 
*********************
नवरात्र में किसी भी दिन सुबह स्नान कर साफ कपड़े में अपने सामने मोती शंख को रखें और उस पर केसर से स्वस्तिक का चिह्न बना दें। इसके बाद नीचे लिखे मंत्र का जाप करें-
श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:
- मंत्र का जप स्फटिक माला से ही करें।
- मंत्रोच्चार के साथ एक-एक चावल इस शंख में डालें।
- इस बात का ध्यान रखें की चावल टूटे हुए ना हो। इस प्रयोग लगातार नौ दिनों तक करें।
- इस प्रकार रोज एक माला जाप करें। उन चावलों को एक सफेद रंग के कपड़े की थैली में रखें और 9 दिन के बाद चावल के साथ शंख को भी उस थैली में रखकर तिजोरी में रखें। इस उपाय से घर की बरकत बढ़ सकती है। -----(वास्तु दोष दुर करे ) ------ ******************* लाल रंग का रिबन घर के मुखय द्वार पर बांधे। इससे घर में सुख समृद्धि आती है और कैसा भी वास्तु दोष हो वह दूर हो जाता है लेकिन किसी शुभ मुहूर्त में रिबन बांधें। ---------- ॐ ह्री नम: मंत्र ---------- का 9 दिन मे 108 माला का जप करे !
-------

Saturday, May 14, 2016

Mandatory for each disciple Shaman Diksha To Mitigate Sins of Previous Births

आवश्यक है प्रत्येक शिष्य हेतु
शमन दीक्षा
पूर्व जन्मकृत दोषों का निवारण


शमन का सीधा अर्थ है – समाप्त करना और समाप्त करना है उन दोषों को, जिन दोषों ने जीवन को जीर्ण शीर्ण कर दिया है। इस जीवन के अज्ञान का शमन हो अथवा पूर्व जन्म के दोषों का शमन हो, इसका एक मात्र उपाय है गुरुदेव से शमन दीक्षा प्राप्त करना। शमन दीक्षा एक ऐसी चिन्गारी है जो आपके जीवन में एक बार प्रज्वलित हो जाने पर अग्निशिखा बन पूरी देह मानस में व्याप्त हो जाती है, जब एक बार शुद्धिकरण और शमन की यह क्रिया प्रारम्भ हो जाती है तो पूरे दोषों को समाप्त कर देती है, इसके प्रभाव से इस जन्म के तो क्या पूर्व जन्म के दोष भी समाप्त हो जाते हैं। आप स्वयं अपने जीवन को नये रूप से स्पष्टतः देख सकते हैं, शमन दीक्षा जीवन की नयी शुरुआत है।

साधक तथा शिष्य अपने गुरु के पास इसी उद्देश्य से आते हैं, कि वे अपने-आप को पूर्ण समर्पित कर गुरु के दिव्य ज्ञान एवं प्रभाव से अपने भीतर के विकारों का, अपने इस जन्म और पूर्वजन्म के दोषों का नाश कर दें। शिष्य अपना मार्ग स्वयं नहीं पहचान सकता, वह केवल गुरु द्वारा बताये गये मार्ग पर चलना जानता है, और जब वह सही मार्ग पर चलता है, तो उसे सिद्धि व सफलता अवश्य प्राप्त होती है।

=====================================
प्रत्येक व्यक्ति ऐसा ही अनुभव कर रहा है कि इस संसार में उससे अधिक दुःखी, उससे अधिक तनावग्रस्त और उससे ज्यादा पीड़ित कोई अन्य है ही नहीं। ऐसा क्यों हो रहा है और क्यों सारी भौतिक सुविधाओं और उन्नति के बावजूद भी वह अपने-आप को असहाय और कटा हुआ अनुभव करता है, क्यों सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर व्यक्ति अपने अन्दर घुटन अनुभव कर रहा है, क्यों नहीं वह इस प्रकार से चैतन्य, आनन्दित और सुखी बन पा रहा है, जैसा बनना मानव जीवन का अर्थ कहा गया है।

इसका उत्तर व्यक्ति को भौतिक रूप से शायद नहीं मिल सकेगा, क्योंकि यह व्यक्ति के अन्तःपक्ष से जुड़ी समस्या है जिसका समाधान अध्यात्म से ही संभव है, और अध्यात्म में भी थोथी बातों व प्रवचनों से नहीं वरन् वास्तविक और यथार्थ रूप से।

वास्तव में प्रत्येक चिन्तनशील व्यक्ति इस बिन्दु पर आता ही है जब वह सोचता है या सोचने को बाध्य हो जाता है कि मैंने तो अपने जीवन में इतना परिश्रम किया, इतनी बुद्धि लगायी, सफलता के प्रत्येक फॉर्मूलों को अपनाया और अपनी क्षमता से कोई कसर तो नहीं छोड़ी, फिर भी मेरा जीवन बिखरा-बिखरा क्यों है, क्यों नहीं परिवार के साथ मेरा सामंजस्य बनता है, क्यों मुझे इतना मानसिक तनाव बना रहता है? इस प्रकार की अनेक बातों का हल प्राप्त करने के लिए दैव इच्छा पर ही अन्त नहीं कर देना चाहिए। जीवन इतनी सस्ती वस्तु नहीं है, जिसे हम किसी ‘किन्तु-परन्तु’ पर छोड़ दें। पूज्य गुरुदेव ने एक अवसर पर कहा था कि गन्दगी पर कालीन डाल देने से दुर्गन्ध नहीं छिपती। इसी प्रकार अपने मानसिक तनाव, न्यूनताओं और अभावों पर ‘हरि इच्छा – प्रभु इच्छा’ का सुनहरा कालीन बिछा देने से सुगन्ध के झोंके प्रारम्भ नहीं हो जायेंगे, उल्टे जहां से दुर्गन्ध आ रही है, वह ढंकने पर और भी घनी हो जायेगी। इसका हल मिलेगा एक आध्यात्मिक यात्रा में और इस यात्रा का मार्ग है दीक्षाओं के स्वरूप में।

कदाचित यह बात कटु लग सकती है किन्तु व्यक्ति के जीवन के अधिकांश दुःखों का कारण उसके पूर्व जन्मकृत दोष ही होते हैं, जिनका शमन पूर्णरूप से दीक्षा द्वारा हो सकता है। दीक्षा का तात्पर्य है गुरु की कृपा और शिष्य की श्रद्धा का संगम, गुरु का आत्मदान और शिष्य का आत्म समर्पण, यह दीक्षा है। दीक्षा का तात्पर्य है गुरु द्वारा दान, शक्ति और सिद्धि का दान, शिष्य के अज्ञान और पाप का क्षय क्योंकि जब तक पापों का मोचन और दोषों का शमन पूर्णरूप से नहीं हो जाता तब तक शिष्य में पूर्णता नहीं आ सकती।

पापमोचन का तात्पर्य है शरीर में स्थित विकारों का नाश। निवृत्ति तथा विकार का तात्पर्य है जीवन में जो दोष हैं, चाहे वे इस जीवन के हों अथवा पूर्व जीवन के, क्योंकि पूर्वजन्म में किये गये कृत्यों का प्रभाव भी इस जीवन पर पड़ता ही है।

साधक तथा शिष्य अपने गुरु के पास इसी उद्देश्य से आते हैं, कि वे अपने-आप को पूर्ण समर्पित कर गुरु के दिव्य ज्ञान एवं प्रभाव से अपने भीतर के विकारों का, अपने इस जन्म और पूर्वजन्म के दोषों का नाश कर दें। शिष्य अपना मार्ग स्वयं नहीं पहचान सकता, वह केवल गुरु द्वारा बताये गये मार्ग पर चलना जानता है, और जब वह सही मार्ग पर चलता है, तो उसे सिद्धि व सफलता अवश्य प्राप्त होती है।

रुद्रयामल तंत्र’ के अनुसार जो साधक अपने गुरु के पास जाकर पूर्ण सिद्धि प्राप्त करना चाहता है, उसे किसी भी रूप में भूत शुद्धि करा कर पाप मोचिनी दीक्षा अवश्य ग्रहण करनी चाहिए, इस दीक्षा का स्वरूप अत्यन्त ही उपयोगी और प्रभावकारी है, यह तो आगे बढ़ने की दिशा में पहला प्रयास है।

पाप मोचिनी दीक्षा के सम्बन्ध में शास्त्रों में जिस प्रकार विस्तृत वर्णन दिया गया है उसकी एक झलक हम यहां प्रस्तुत कर रहे हैं।

शमन दीक्षा का प्रथम क्रम
इसके अनुसार स्नान आदि कर श्रेष्ठ मुहूर्त में साधक गुरु के समक्ष बैठे। शिष्य हाथ में जल लेकर संकल्प करे और अपने हाथ में एक नारियल ले। गुरु, शिष्य के ललाट पर तिलक करे तथा निम्न प्रकार से विनियोग करें –

विनियोग
ॐ शरीरस्यान्तर्यामी ॠषिः सत्यं देवता प्रकृति पुरुषश्छन्दः पापपुरुषशोषणे विनियोगः।
इसके बाद साधक अपने बांएं हाथ में जल लेकर शरीर पर छींटे मारे। इस जन्म के दोषों का प्रभाव पूरे शरीर पर पड़ता है, यह शरीर शुद्धि, आत्म शुद्धि की पापमोचिनी दीक्षा का स्वरूप है, तदुपरान्त ध्यान करें।

ध्यान
हृदय में स्थित कमल, जिसका मूल ‘धर्म’ और नाल ‘ध्यान’ है, आठ प्रकार के ‘ऐश्‍वर्य’ उसके दल हैं। प्रणव द्वारा उद्भासित है उस कार्णिका पर दीप शिखा के समान ज्योति स्वरूप जीवात्मा स्थित है, वह जीवात्मा में विष्णु स्वरूप, शिव स्वरूप, ब्रह्मा स्वरूप स्थित है और कुण्डलिनी तथा जीवात्मा का मिलन है, उसी की जागृति की सम्पूर्णता है, ऐसी शुद्ध जीवात्मा को मैं पूर्ण भक्ति भाव से प्रणाम करता हूं।
ऐसा ध्यान सम्पन्न करने के पश्‍चात् गुरु शिष्य के शरीर में ब्रह्मा, विष्णु तथा शिव की स्थापना करें।
इसके पश्‍चात् साधक ‘रुद्राक्ष माला’ से निम्न शुद्धि मंत्र की पांच मालाएं उसी स्थान पर सम्पन्न करें।

बीज मंत्र
ॐ परमशिव सुषुम्नापथेन मूलश्रृंगाटक उल्लस उल्लस ज्वल ज्वल, प्रज्वल प्रज्वल सोहं हंसः स्वाहा॥
इस प्रकार के पूजन के पश्‍चात् साधक के शरीर में हलचल सी प्रारम्भ होती है भीतर ही भीतर विशेष मंथन प्रारम्भ होता है, यह पाप मोचन (शमन) की पहली प्रक्रिया है।

शमन दीक्षा का दूसरा क्रम
पाप मोचन – शमन दीक्षा के तीन क्रमों में पहला क्रम समाप्त होते ही शिष्य के लिए दूसरा क्रम प्रारम्भ किया जाता है।
साधक अपने सामने एक ताम्र पात्र में शिवलिंग स्थापित करें तथा गुरु उसे ‘जीवात्मा शुद्धि रूप’ में अभिषेक करें। इस शुद्धि अभिषेक के जल को शिष्य के ऊपर छिड़क कर शुद्धि कार्य सम्पन्न करें, उसके पश्‍चात् निम्न बीज मंत्र से 21 बार कुश को जल में डुबो कर उस पर छिड़कते हुए शुद्धता की ओर अग्रसर हों।

बीज मंत्र
ॐ यं लिंगशरीरं शोषय शोषय स्वाहा॥
इस दूसरे क्रम की समाप्ति होते-होते साधक को इस प्रकार का आभास होता है कि उसके शरीर में से कुछ निकल कर बाहर जा रहा है, और भीतर ही भीतर एक खालीपन अनुभव होता है, रोम-खड़े हो जाते हैं… लेकिन चिन्ता की कोई बात नहीं है, जब भी आन्तरिक स्वरूप से दोष अणु स्वरूप में बाहर निकलते हैं, तो शरीर रोकता है, शुद्धि प्रक्रिया में कष्ट अवश्य होता है लेकिन कुछ समय बाद ही एक शांति, स्थिरता का अनुभव होता है।

शमन दीक्षा का तीसरा क्रम
तीसरे क्रम में साधक के वर्तमान जीवन के दोषों का शमन क्रम पूर्ण किया जाता है, जब तक शरीर के आतिरिक्त मन भी निरोगी नहीं हो जाता, तब तक किसी भी कार्य में अथवा साधना में सिद्धि नहीं हो पाती।
यह दीक्षा परम शिव पद प्राप्त करने की साधना है, इसमें गुरु अपने शिष्य को पूर्व की ओर मुंह कर बिठाएं, ‘108 कमल बीज’ द्वारा उसके शरीर के 108 स्रोत बिन्दुओं को जाग्रत करते हुए उसमें 108 लक्ष्मी स्वरूपों की स्थापना करें।
फिर लक्ष्मी के स्वरूप यंत्र को अग्निकोण में स्थापित कर उसके आगे अग्नि का दीपक जलाएं और निम्न बीज मंत्र से आह्वान करें –

बीज मंत्र
ॐ ह्रीं वैष्णवै प्रतिष्ठा कमलात्मनै हुं नमः
इस क्रम में पूर्णता के पश्‍चात् शिष्य गुरु का पूजन करें, गुरु को शिव स्वरूप मानते हुए आरती, पुष्प इत्यादि से पूजन सम्पन्न कर अपने-आप को पूर्णरूप से समर्पित कर दें।
इस प्रकार पूजन कार्य सम्पन्न कर शिष्य नैवेद्य एवं दक्षिणा समर्पित करे तथा अपने दोषों के पूर्ण नाश हेतु प्रार्थना कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करे।
यह दीक्षा साधारण दीक्षा नहीं है, जब इस दीक्षा द्वारा इष्ट देव और गुरुदेव के ध्यान में चित्त तन्मय हो जाता है, और दीक्षा द्वारा उनकी कृपा प्राप्त होती है तो चित्त पूर्णरूप से शुद्ध होकर एक विशेष आनन्द का अनुभव करता है, और पवित्रता, शक्ति, शांति की शत्-शत् धाराएं उसके ‘स्व’ को आप्लावित कर अत्यन्त दिव्य बना देती हैं।
उपरोक्त शास्त्रोक्त विधान दीक्षा के अतिरिक्त सद्गुरु केवल मात्र अपने शक्तिपात से ही ये सभी क्रियाएं भी सम्पन्न करने में सक्षम होते हैं।
– समर्पण न्यौछावर प्रति चरण 2100/-

Mandatory for each disciple
Shaman Diksha
To Mitigate Sins of Previous Births

The word Shaman (Mitigation) directly means to terminate, and to terminate those flaws, the flaws which have dilapidated this present life. Whether it is the mitigation of the ignorance of this birth, or it is a mitigation of flaws and defects of the previous lives, the only way to achieve this is through obtaining Shaman Diksha from Gurudev. The Shaman Diksha is that spark, which when ignited into the flame of your life, will permeate as radiant energy through the entire body and mind, once this process of purification and mitigation initiates, it destroys all the flaws, and not only this birth, but it also destroys the flaws of previous births. You can yourself view your life clearly in a new form, the Shaman Diksha is a new beginning of life.
The Sadhaks and disciples seek their Guru so that they can destroy the flaws of this and previous births by the Divine wisdom and influence of Guru through complete devotion. A disciple cannot discern his own path himself, he only know to tread on the path shown by Guru, and when he follows the correct proper path, he definitely obtains success and accomplishments.
=====================================
Every person feels that there is none else is more sadder, stressed and sufferer than him in this world. Why is this happening and why, despite all the material amenities and advancements, he feels lonely and cut-off, why a person is getting suffocated and frustrated in the society and family, why is he not able to be active, joyful and happy, as the meaning of human life has been termed as.
A person will not be able to find the answer to these queries on the physical level, because this problem is attached to the inner-being of a person, whose solution is only possible spiritually, and even in spiritually, through only a practical and clear way, instead of through inane teachings and discourses.
In reality, every intelligent person in this world arrives at a thought that he thinks, or is forced to think that, I put in so much hard work in this life, used my wisdom, utilized each success formula, and worked to my full capability, then why is my life so scattered, why harmony is absent between myself and my family, why am I always so full of mental tension? One should not just leave the answers to these questions to fate or destiny. The life is not such a cheap commodity that we leave it to such chances. Pujya Gurudev had once stated that covering trash does not hide its smell. Similarly, wrapping up a carpet of “God’s will” on our mental tensions, shortcomings and defects will not emanate fresh aroma, rather the stench will only increase, if it is covered. The only solution to this lies in a spiritual journey and this journey is the path of Dikshas.
This may sound harsh, but most of the suffering in a man’s life is due to the flaws of previous lives, which can be fully mitigated through Dikshas. The term Diksha implies the combination of initiation of the grace of the Guru and the faith of disciple, the confluence of spiritual donation by Guru and offering of self by the disciple, is the Diksha. The word Diksha entails donation by Guru, the donation of energy and accomplishments, the destruction of ignorance and sins of the disciple, because until the redemption of sins and mitigation of flaws is not fully complete, the disciple cannot attain Perfection.
The word Paap-Mochan or redemption implies Sanctification destruction of defects of the body. The defects entails the imperfections in life, which could be either of this birth or previous births, because the karmas actions of previous births definitely influence the current birth.
The Sadhaks and disciples come to their Guru with a wish to terminate the imperfections of this life, and the sins of previous and current lives, through full dedication by the Divine knowledge and influence of Guru. A disciple cannot discern his own path, he only knows to tread on the path shown by Guru, and when he follows the correct proper path, then he definitely obtains Siddhi accomplishments and success.
According to “Rudrayamal Tantra“, any Sadhak who wishes to obtain complete Siddhi accomplishments, should definitely obtain “Paap Mochini Diksha” after completion of Bhoot-Siddhi in any form. This Diksha is extremely useful and effective, it is the first step to move forward.
We are providing below a glimpse of the detailed description of Paap Mochini Diksha as described in our scriptures.

First Step of Shaman Diksha
Sit in front of Guru in an auspicious Muhurath moment after taking bath etc. The disciple should make a resolution holding water in hand, and then take a coconut in hand. Guru will mark a Tilak on disciple’s forehead and will perform Viniyog as –

Viniyog
Om Sharirsayaantryaami RishiH Satyam Devta Prakriti PurushschandaH Paappurushshoshane ViniyogaH |

Then the Sadhak will take water in his left hand and sprinkle on his body. The flaws of this birth impact the entire body, this is the form of body purification and self-purification of Paapmochini Diksha initiation, thereafter meditate.

Dhyaan meditation
The Lotus in heart, with base-stem as “Dharma” and pod as “Dhyaan“, and the eight kinds of “Aishwarya” are its petals. It is fashioned by love, and flame like soul is seated on its pinnacle top, this soul has amalgamation of Vishnu nature, Shiva nature and Brahma nature within it, and this is a fusion of Kundalini and life-soul, its activation is the Totality, I pray to this pure soul with full complete devotion.
After this meditation, Guru will set-up Brahma, Vishnu and Shiva in the disciple’s body.
Then the Sadhak will chant 5 mala of below-mentioned purification Mantra with “Rudraksh Mala“-

Beej Mantra
Om ParamShiv Sukshumnapathen Moolshringaatak Ullas Ullas Jwal Jwal, Prajwal Prajwal Soham HansaH Swaha ||

The Sadhak will experience stirrings in his body after completion of such worship, special churning initiates within him, this is the first stage of Paap Mochan (Shaman).

Second Step of Shaman Diksha-
The second step for the disciple commences immediately after completion of the first step of the three-stage Paap Mochan – Shaman Diksha initiation.
The Sadhak should setup Shivling in a copper plate in front, and the Guru will consecrate anoint it in “Jeewatma Shuddhi Roop“. The purification anointment will be completed by sprinkling this purified consecrated water on the disciple, then sprinkle water using a Kusha grass dipped in the anointed water 21 times chanting the following Beej Mantra –

Beej Mantra –
Om Yam Lingshariram Shokshaye Shokshaye Swaaha ||

By the culmination of this second step, the Sadhak feels something stemming out of his body, and starts senses emptiness inside, and experiences all his hairs standing-out… but there is nothing to panic, when these atoms of flaws emanate out from the internal body, then the body tries to inhibit them, some pain certainly gets felt in this purification process, but one experiences peace and stability after some time.

Third Step of Shaman Diksha –
In the third step, complete mitigation of all the flaws of current life is accomplished, one cannot achieve accomplishment in any task or Sadhana until the mind is also purified along with the body.
This Diksha is the Sadhana to obtain the Param Shiva Stage, Guru will instruct His Sadhak to sit facing East, and setup 108 Lakshmi forms within him by activating the 108 source points through 108 Kamal Beej.
Then after setting up the Lakshmi form Yantra in South-East, light a lamp and invoke through following Beej Mantra-

Beej Mantra
Om Hreem Vaishnavei Pratishtha Kamlatmanyei Hoom NamaH |

After completing this step, the disciple should perform Guru-Poojan worship, and accomplish the poojan considering Guru as Shiva form through Aarti, Flowers etc. and offer his entire self onto Him.
After completion of this poojan-worship, the disciple should offer Neiveidh and Dakshina, and obtain Guru’s blessings by praying for complete mitigation of the defects and flaws.
This Diksha is not any ordinary Diksha, when the mind gets completely fused in the meditation of Isht-Dev and Guru-Dev, and when grace is obtained through Diksha, then the purified mind experiences a special joy, and the hundreds of streams of purity, energy and peace radiates his self into Divine.
Only SadGuru is capable to accomplish these processes through His Shaktipaat instead of the above-mentioned Sacred Diksha processes.
– Offering per Stage 2100/-

Baglamukhi Jayanti बगलामुखी जयन्ती

बगलामुखी जयन्ती
14 मई 2016
बगलामुखी साधना
बगलामुखी दीक्षा शक्तिपात
शत्रुविनाशिनी त्रैलोक्य स्तम्भिनी तंत्र विस्तारिणी
जीवन में अमृतत्व प्राप्ति में चार बड़े विष हैं, जिनके रहते जीवन में आनन्द आ ही नहीं सकता, ये जीवन के चार विष हैं – 1. शत्रु बाधा, 2. कलह, 3. तिरस्कार, 4. भय।
ये चारों स्थितियां विष हैं, और विष को अपने आप से दूर करने का, इस विष को नष्ट करने का एक मात्र उपाय है – ‘गुरु कृपा से बगलामुखी सिद्धि’।
===========================================
भगवती बगलामुखी के ध्यान से स्पष्ट हो जाता है कि बगलामुखी अमृतत्व प्राप्ति के मार्ग में आने वाले शत्रु, कलह, तिरस्कार और भय (विष रूपी) को पूर्ण रूप से समाप्त कर देती हैं। देवी विरोधियों – शत्रुओं की वाणी एवं बुद्धि को ही कुंठित कर देती है, जिससेशत्रु आपके प्रति षड्यंत्र नहीं कर सकते। वाणी का कीलन एवं बुद्धि का नाश कर देने से शत्रु आपके जीवन में बाधाएं, कलह एवं समस्याएं उत्पन्न नहीं कर सकते। बगलामुखी शत्रुओं की प्रगति, उन्नति ही समाप्त कर देती है। शत्रु पक्ष उसके भक्तों का तिरस्कार नहीं कर सकता और भय पैदा करने वाले शत्रुओं को अपने प्रहार से चूर-चूर कर समाप्त ही कर देती है अर्थात् मात्र बगलामुखी देवी की साधना-आराधना द्वारा जीवन की सभी बाधाओं और समस्याओं को समाप्त कर आनन्द एवं प्रसन्नतापूर्वक जीवन व्यतीत कर सकता है।
बगलाशक्ति का मूल सूत्र है ‘अथर्वा प्राण सूत्र’। ये प्राण सूत्र प्रत्येक प्राणी में सुप्त अवस्था में होता है और सिद्धि द्वारा इसे चैतन्य किया जा सकता है। जब यह सूत्र जाग्रत हो जाता है, तो व्यक्ति अपने जीवन में स्तम्भन, वशीकरण और कीलन की शक्ति प्राप्त कर सकता है।
ब्रह्मास्त्र की अचूक क्षमता का बल तथा शत्रुओं को सहज ही स्तम्भित कर देने का प्रभाव लिए ही तो अवतरित होती हैं पीताम्बरा देवी अपने साधक के जीवन में। स्वर्ण आसन पर स्वर्णिम आभा के साथ आसीन, पीत वस्त्रों को धारण किए, मस्तक पर चन्द्रमा को धारण करने वाली त्रिनेत्री देवी बगलामुखी का तो सम्पूर्ण स्वरूप ही मातृमय है। साधक के लिए तो ये देवी मातृमय स्वरूप हैं।
शत्रुनाशिनी श्री बगलामुखी का परिचय भौतिकरूप में शत्रुओं का शमन करने की इच्छा रखने वाली तथा आध्यात्मिक रूप में परमात्मा की संहार शक्ति हैं। पीताम्बरा विद्या के नाम से विख्यात बगलामुखी की साधना प्रायः शत्रु भय से मुक्ति और वाक् सिद्धि के लिए की जाती है।
दस महाविद्याओं में भी बगलामुखी के बारे में विशेष लिखा गया है और कहा गया है कि यह शिव की त्रि-शक्ति है –
सत्य काली च श्री विद्या कमला भुवनेश्‍वरी।
सिद्ध विद्या महेशनि त्रिशक्तिबर्गला शिवे॥
तंत्र शास्त्र में इसे ब्रह्मास्त्र, स्तंभिनी विद्या, मंत्र संजीवनी विद्या तथा प्राणी प्रज्ञापहारका एवं षट्कर्माधार विद्या के नाम से भी अभिहित किया गया है।
सांख्यायन तंत्र के अनुसार कलौ जागर्ति पीताम्बरा अर्थात् कलियुग के तमाम संकटों के निराकरण में भगवती पीताम्बरा की साधना उत्तम मानी गई है। अतः आधि व्याधि से त्रस्त मानव मां पीताम्बरा की साधना कर अत्यन्त विस्मयोत्पादक अलौकिक सिद्घियों को अर्जित कर अपनी समस्त अभिलाषाओं को पूर्ण कर सकता है।
बगलामुखी – ब्रह्मास्त्र
तंत्र में वही स्तम्भन शक्ति बगलामुखी के नाम से जानी जाती है। जिसे ‘ब्रह्मास्त्र’ के नाम से भी जाना जाता है। ऐहिक या पारलौकिक देश अथवा समाज में अरिष्टों के दमन और शत्रुओं के शमन में बगलामुखी के मंत्र के समान कोई मंत्र फलदायी नहीं है। चिरकाल से साधक इन्हीं महादेवी का आश्रय लेते आ रहे हैं।
यह महारुद्र की शक्ति हैं। इस शक्ति की आराधना करने से साधक के शत्रुओं का शमन तथा कष्टों का निवारण होता है। यों तो बगलामुखी देवी की उपासना सभी कार्यों में सफलता प्रदान करती है, परंतु विशेष रूप से युद्ध, विवाद, शास्त्रार्थ, मुकदमे, और प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने, अधिकारी या मालिक को अनुकूल करने, अपने ऊपर हो रहे अकारण अत्याचार से बचने और किसी को सबक सिखाने के लिए बगलामुखी देवी का वैदिक अनुष्ठान सर्वश्रेष्ठ, प्रभावी एवं उपयुक्त होता है। असाध्य रोगों से छुटकारा पाने, बंधनमुक्त होने, संकट से उबरने और नवग्रहों के दोष से मुक्ति के लिए भी इस मंत्र की साधना की जा सकती है।
बगलामुखी साधना शत्रुओं पर पूर्ण विजय प्राप्त करने की साधना है। साधना की प्रचण्डता और तीव्रता इतनी अधिक है, कि साधक जिस किसी को भी शत्रु मानता हो, उस पर उसे विजय प्राप्त होती ही है। यह आवश्यक नहीं कि शत्रु कोई व्यक्ति ही हो, जो भी व्यक्ति अथवा परिस्थिति आपके तनाव का कारण है, वही आपके शत्रु हैं।
यदि आपके किसी शत्रु ने आप पर तंत्र प्रयोग करवाया हो, तो भी इस साधना से वह बाधा समाप्त हो जाती है। बगलामुखी अपने साधक के शत्रुओं के सभी प्रयासों को निष्फल कर देती हैं।
इनकी आराधना मात्र से साधक के सारे संकट दूर हो जाते हैं, शत्रु परास्त होते हैं और श्री वृद्धि होती है। बगलामुखी का जप साधारण व्यक्ति भी कर सकता है, लेकिन इनकी तंत्र उपासना किसी योग्य व्यक्ति के सान्निध्य में ही करनी चाहिए।
कलियुग में आसुरी शक्तियों के बढ़ जाने से अशांति व अनेक उत्पात हो रहे हैं। इनके नाश व दुष्टों का स्तम्भन करने में श्री पीताम्बरा की उपासना करना ही श्रेष्ठ है।
बगलामुखी – स्तम्भन शक्ति
बगलामुखी महाविद्या दस महाविद्याओं में से एक हैं। इन्हें ब्रह्मास्त्र विद्या, षड्कर्माधार विद्या, स्तम्भिनी विद्या, त्रैलोक्य स्तम्भिनी विद्या आदि नामों से भी जाना जाता है। माता बगलामुखी साधक के मनोरथों को पूरा करती हैं। जो व्यक्ति मां बगलामुखी की पूजा-उपासना करता है, उसका अहित या अनीष्ट चाहने वालों का शमन स्वतः ही हो जाता है। मां भगवती बगलामुखी की साधना से व्यक्ति स्तंभन, आकर्षण, वशीकरण, विद्वेषण, मारण, उच्चाटन आदि के साथ अपनी मनचाही कामनाओं की पूर्ति करने में समर्थ होता है।
शत्रु बाधा से पीड़ित व्यक्ति का चिन्तन, मनन, उसकी दिनचर्या सभी कुछ प्रभावित हो जाता है। वह निर्भयतापूर्वक आचरण नहीं कर सकता, वह मुक्त पक्षी की तरह नील गगन में नहीं उड़ सकता। वह हर पल, हर क्षण इसी चिन्तन में खोया रहता है कि किस प्रकार अपनी इस बाधा को समाप्त करे।
साधना और शक्तिपात समन्वय
अभी कुछ दिन पहले मैंने गुरुदेव से संकोच करते हुए पूछा कि – हे गुरुदेव! क्या कारण है कि कुछ शिष्यों के सभी कार्य समय पर पूर्ण हो जाते हैं और कुछ शिष्यों के कार्य समय पर पूर्ण नहीं होते। आप सब पर अपनी विशेष कृपा क्यों नहीं करते हैं?
गुरुदेव ने कहा कि – ईश्‍वरीय कृपा दृष्टि तो सब पर समान रहती है। व्यक्ति अपने प्रारब्ध से दुःख उठाता है एवं सुख भोगता है लेकिन जो व्यक्ति शिष्य बनता है वह भी कई बार गलतियां कर बैठता है। शिष्य जिस दिन गुरु धारण करता है उसे दो बातें अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए और ये दो बातें है – शक्तिपात दीक्षा और साधना।
इन दोनों में निरन्तर समन्वय होना चाहिए, जो साधक केवल साधना के मार्ग पर ही चलता है और समय-समय पर गुरु से शक्तिपात प्राप्त नहीं करता है तो उसके कार्य पूर्ण तो होते हैं लेकिन समय पर पूर्ण नहीं हो पाते, इसलिये उसके मन में निराशा, हताशा आ जाती है। इसी प्रकार कोई शिष्य गुरु से शक्तिपात तो प्राप्त करता है लेकिन मंत्र जप साधना के मार्ग पर नहीं चलता है तो गुरु द्वारा प्रदान किये गये, वरदान स्वरूप शक्तिपात का वह उचित उपयोग नहीं कर पाता। इसलिये प्रत्येक शिष्य के साधनात्मक जीवन में साधना एवं शक्तिपात दोनों तत्व का समायोजन होना चाहिए। यह प्रारम्भिक अवस्था वाले शिष्यों के लिये भी आवश्यक है और कई-कई वर्षों से जुड़े प्रौढ़ वृद्ध शिष्यों के लिये भी।
गुरु तो शिव समान पीड़ा हरते है
शिष्य के जीवन में हजारों पी़ड़ाएं हैं और उसमें इतनी शक्ति नहीं होती कि वह संसार की बाधाओं पर अपनी शक्ति से विजय प्राप्त कर ले। आलेख के प्रारम्भ में जो बाधाएं लिखी हैं वो हर व्यक्ति जीवन में किसी न किसी रूप में भोगता है और इसी कारण उसे कई बार विचार आता है कि ‘क्या यह जीवन अभिशाप है या वरदान?’ यह कहा जाता है कि लाखों योनियों के बाद मनुष्य योनि प्राप्त होती है तो फिर इस मनुष्य योनि में इतना दुःख और पीड़ा क्यों? इन्हीं प्रश्‍नों का समाधान और अपने जीवन की पीड़ा को समाप्त करने के लिये साधक-शिष्य ईश्‍वर की शरण में जाता है, शक्तियों का स्मरण करता है, उसी रूप में उसे जीवन में गुरु भी मिलते हैं।
गुरु द्वारा शक्तिपात से विष समाप्त होता है और अमृत शक्ति जाग्रत होती है, इसका आधार बगलामुखी है। सारी वृत्तियों को बगलामुखी साधना तेजस्वी बना देती है और जब साधक निर्भीक बनता है तो फिर रोता नहीं है, हाथ नहीं जोड़ता, गिड़गिड़ाता नहीं क्योंकि उसका सारा शरीर चैतन्य हो जाता है एवं उसका रोम-रोम ऊर्जा का पुंज बन जाता है। बगलामुखी शक्ति साधक में ऊर्जा का प्रवाह करती है।
सद्गुरु भी अपने शिष्यों, साधकों को अमृत पान कराते हैं, वे (सद्गुरु) शिष्यों के जीवन से विष को निकालकर उनको आनन्द, मस्ती और ऊर्जा से आपूरित कर देते हैं, उनके जीवन में अमृत तत्व का संचार कर देते हैं, जिससे उनकी रुकी हुई नाव पुनः सांसारिक समुद्र में आगे बढ़ने लगती है। जीवन के मार्ग में आने वाली बड़ी बाधाओं में एक बाधा है – शत्रु बाधा।
यदि घर-परिवार में आपसी कलह है, सामंजस्य नहीं है, एक दूसरे की बात को समझ नहीं पा रहे हैं तो यह भी जीवन की एक विशेष बाधा कारक स्थिति है। इस बाधा का भी शत्रु बाधा की तरह निवारण आवश्यक है।
शरीर मन के कहने में नहीं है और मन शरीर के कहने में नहीं है तो यह भी जीवन की शत्रुता है। रोग रूपी शत्रु यदि आपके शरीर पर अधिकार जमाना चाहते हैं तो उनका मर्दन-मारण आवश्यक है। यदि चिन्ता रूपी शत्रु आपके मन बुद्धि पर अधिकार जमा रहे हैं तो उनका स्तम्भन, कीलन भी आवश्यक है। आप अपने कार्य में जितना प्रयास करते हैं, उसका आधा फल भी नहीं मिलता है तो यह भी एक बाधा है जो शत्रुता का विकराल रूप लेकर खड़ी है।
गुरुदेव ने कहा कि इन सब विपरीत स्थितियों का पूर्ण रूप से मारण होना चाहिए। ये जो बाधाएं हैं, वे जड़ मूल से समाप्त होनी चाहिए। इसके लिये हर मनुष्य, हर साधक में बाधा को स्तम्भन करने की, कीलन करने की और विनाश करने की क्षमता का पूरा विकास होना चाहिए। यह क्षमता बगलामुखी क्रिया से पूर्णतया विकसित हो सकती है।
गुरु अमृत देते है
गुरु को शिव की संज्ञा दी गई है क्योंकि शिव का स्वरूप ही इस जगत के हलाहल विष को अपने पास सीमित रख कर अपने भक्तों का उद्धार और उन्हें पीड़ा से मुक्ति दिलाना है। शिष्य भी गुरु के पास इसी आशा और विश्‍वास से पहुंचता है कि मुझे गुरु कृपा से जीवन संघर्ष में विजय प्राप्त हो।
गुरु शिष्य की पीड़ा को अपने ऊपर लेते हुए उस पीड़ा के हलाहल विष को ग्रहण करते हुए, उसे अपनी शक्ति प्रदान करते हैं। गुरु द्वारा शिष्य के विष का हरण उसके जीवन से पीड़ा रूपी विष निकाल कर अमृत का सिंचिकरण क्रिया ही दीक्षा कहलाती है। दीक्षा का सीधा अर्थ है – ‘शक्तिपात’। जहां शक्ति का तीव्र गति से प्रवाह होता है, वहां बाधा और पीड़ा मन और तन दोनों से निकल जाती है। जब बाधा-पीड़ा निकल जाती है तो रोम-रोम में अमृत का प्रवाह सम्पन्न होता है।
===========================================
मैं तो तंत्र को कुछ भी नहीं मानता था लेकिन जब मेरे ऊपर भयंकर प्रहार हुआ और तीन महीने के अन्दर ही मेरी स्थिति एकदम खराब हो गई तो मैं विचार करने लगा कि ऐसा कैसे हुआ? क्या ऐसा भी हो सकता है? ऐसा मेरे साथ क्यों हुआ? ऐसा मेरे साथ किसने किया?
गुरुदेव से सम्पर्क होने पर गुरुदेव ने कहा कि तुम बाकी सारे प्रश्‍नों पर विचार मत करो। कब, क्यों और कैसे को छोड़ो, तुम्हें केवल यह विचार करना है कि अब तुम्हें क्या करना है। मैंने बगलामुखी साधना और दीक्षा प्राप्त की अब मुझे किसी प्रकार के प्रश्‍न सताते नहीं है। मैं कर्म पथ पर चल रहा हूं। सफलता तो निरन्तर मिल रही है।
– साधक
===========================================
धन के लिये कोई इतनी धोखधड़ी कर सकता है इसकी मुझे कल्पना नहीं थी। जिस साथी को मैं अपना समझता था , सब कुछ जिसके नाम पर था उसी ने मेरा सबकुछ हड़प लिया और मुझे दीन-हीन बना दिया। शायद मेरे पूर्व जन्म का कोई सत्कर्म था कि किसी के कहने पर मैं सद्गुरु के पास पहुंचा और मुझे बगलामुखी दीक्षा प्राप्त हुई। अब मैं भीतर से इतना सबल हो गया हूं कि किसी से मिलकर यह स्पष्ट कह सकता हूं कि वह व्यक्ति मेरा है अथवा पराया है। व्यापार में कैसे काम किया जाता है, इसकी आन्तरिक समझ मुझे बगलामुखी दीक्षा के बाद ही प्राप्त हुई। – साधक
===========================================
गुरुदेव क्या मेरा जीवन ऐसे ही बाधा युक्त रहेगा? मैं जिस काम में भी हाथ डालता हूं वह काम पूर्ण नहीं हो पाता। क्या मेरा जीवन शापित है? मैंने तो इस जीवन में किसी का कुछ बुरा नहीं किया है? फिर मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है? क्या मेरे पूर्व जन्म के दोष इतने अधिक हैं?
गुरुदेव आपने अपने प्रवचन में कहा कि – मनुष्य के जीवन में बाधाएं तो निरन्तर आती रहती हैं और जो बाधाओं से घबराकर हार मान लेता है, उसका जीवन वहीं रुक जाता है। आपके विचार ने मुझे शक्ति प्रदान की और मैंने निराशा को छोड़कर आपके नाम के सहारे मंत्र जप करता रहा। पिछले साल मैंने बगलामुखी साधना की और आपसे दिल्ली आकर दीक्षा भी प्राप्त की। आपने कहा कि सवा लाख मंत्र जप जरूर करना, एक दीक्षा ने मेरे जीवन को बदल दिया। मेरे जीवन में तो वास्तव में अब सूर्योदय हुआ है। अब मैं नियमित रूप से बगलामुखी मंत्र जप अवश्य करता हूं और शनिवार को बगलामुखी माला मंत्र भी जप करता हूं। बाधाएं अब भी आती है लेकिन उनका समाधान भी मिल जाता है। लोग कहते हैं कि मैं बाधाओं को समाप्त कर देता हूं लेकिन वास्तव में मैं जानता हूं कि आप गुरुदेव जी मुझे शक्ति प्रदान करते हैं और बाधाएं समाप्त हो जाती हैं। – साधक
===========================================
मैं जब उन्नति करता रहा, तो मैं यही समझता था कि, मैं इतना बुद्धिमान हूं और पांच साल में उन्नति के शिखर पर पहुंच गया लेकिन जब अवनति प्रारम्भ हुई तो ऐसी स्थिति हो गई कि – कोई पूछने वाला नहीं था, जिन्हें मैं अपना कहता था, अपना सोचता था उन्होंने ही सबसे पहले मुझसे मुख मोड़ा… आगे इतना ही कहूंगा कि – जब आपका सहारा मिला और आपसे बगलामुखी शक्तिपात प्राप्त हुआ तो मैं गिरा हुआ व्यक्ति पुनः अपने पैरों पर खड़ा हुआ और धीरे-धीरे पुनः उन्नति के मार्ग पर चलने लगा। – साधक
===========================================
जब कोई साधु, संन्यासी उपदेश देते और कहते, कि कोई तुम्हारा नहीं है। भाई-बहन, रिश्तेदार सब तुम्हारे सुख के साथी हैं। दुःख में कोई आड़े नहीं आयेगा तो मैं उनकी बातों को मजाक समझता लेकिन जब वास्तव में मेरे ही साथ हुआ तब मुझे इन शब्दों की सार्थकता समझ में आयी। तब मैं अकेला पड़ गया और अकेला भागता रहा। गुरु चरणों में शरण मिली,गुरु ने कहा कि – तुम बगलामुखी साधना करो और गुरुदेव ने मुझे दीक्षा भी प्रदान की। मेरे जीवन में सब कुछ बदल गया, मेरे रिश्तेदार तो नहीं बदलें लेकिन मैं बदल गया। मैंने अपने आपको पा लिया, जगत की वास्तविकता को समझ लिया। – साधक
===========================================
अच्छा भला शरीर एका-एक खराब हो सकता है, एक के बाद एक व्याधियां आ सकती हैं। ऐसा तो मैंने सोचा भी नहीं था। ऐसा लगता था कि बीमारियों ने मेरे शरीर को अपना घर बना लिया है और डॉक्टर ही मेरा भगवान बन गया है। किसी के कहने पर मुझे मार्ग मिला और मैं गुरु की शरण में पहुंचा, गुरु ने कहा बगलामुखी साधना… बगलामुखी साधना…
पहले अनमने मन से साधना की, लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा। फिर छः महीने बाद गुरुदेव ने शक्तिपात दीक्षा प्रदान की और एक क्रांतिकारी परिवर्तन आ गया। रोग चले गये और चेहरे का ओज पुनः लौट आया। ऐसा लगता है, मैं वापिस जवानी की ओर लौट रहा हूं। – साधक
===========================================
गुरुदेव मैंने बगलामुखी साधना तीन बार सम्पन्न की है लेकिन मुझे पूर्ण सफलता नहीं मिली है। साधना के दौरान बार-बार कोई शक्ति मुझे आकर कहती है कि – तुम्हें संस्कार प्राप्त करना चाहिये, मेरे विचार से संस्कार का अर्थ दीक्षा ही है और अब मैं आपसे बगलामुखी दीक्षा प्राप्त करना चाहता हूं लेकिन मेरी एक मजबूरी है, मैं अभी आसाम के जौरहट जिले में केन्द्रिय सेवा में कार्यरत हूं। जोधपुर अथवा दिल्ली आने जाने के लिये मुझे कम से कम 10 दिन चाहिये और इतनी छुट्टी मिलना मेरे लिये संभव नहीं है। मैं क्या करूं? कैसे करूं? मार्गदर्शन करें। लेकिन मेरा एक निश्‍चय पक्का है कि मुझे बगलामुखी दीक्षा प्राप्त करनी ही है। – साधक
ये सारे अनुभव, विचार साधकों के हैं, जिसे उन्होंने अपनी-अपनी भाषा में लिखा है। निखिल मंत्र विज्ञान कार्यालय में प्राप्त होने वाले पत्रों में दस-पन्द्रह पत्र तो नित्य प्रति बगलामुखी साधना, अनुभव से ही सम्बन्धित होते हैं। यह तो ऐसा मधुर फल है जिसने खाया है वही इसके गुण बता सकता है।
सभी साधकों के शरीर पर शक्तिपात का एकसमान असर हो यह जरूरी नहीं, कई बार एक ही दिन में दीक्षा प्राप्त करने वाले विभिन्न साधकों को भिन्न-भिन्न प्रकार के अनुभव होते हैं और ये अनुभव उन शिष्यों के पूर्व जन्मकृत संचित दोष कर्मों और इस जन्म के कर्मों पर आधारित है।
===========================================
बगलामुखी तांत्रोक्त शक्ति
ब्रह्मास्त्र की अचूक क्षमता का बल तथा शत्रुओं को सहज ही स्तम्भित कर देने का प्रभाव लिए ही तो अवतरित होती हैं – पीताम्बरा बगलामुखी देवी अपने साधक के जीवन में। इस महत्वपूर्ण साधना से जीवन में हर परिस्थिति पर नियंत्रण प्राप्त किया जा सकता है। शत्रु बाधा समाप्त करने के लिए, तो यह साधना प्रचण्ड तूफान की तरह है।
बगलामुखी अत्यन्त तीव्र शत्रुहंता, दारिद्र्यहंता, समृद्धिप्रदाता एवं साधकों के लिए मातृ स्वरूपा हैं। दस महाविद्याओं में यह अपने आप में एक निराली साधना है और मेरा यह अनुभव रहा है कि जिस व्यक्ति ने भी इस साधना को गुरुदेव से दीक्षा प्राप्त कर सम्पन्न किया है, उसके जीवन में सम्पूर्ण बाधाओं का निवारण हुआ ही है और उसनेे जीवन में नवीनता प्राप्त की है।
शत्रुओं पर हावी होने, बलवान शत्रुओं का मान-मर्दन करने, भूत-प्रेतादि को दूर करने, मुकदमों में सफलता पाने एवं समस्त प्रकार से उन्नति करने में बगलामुखी यंत्र श्रेष्ठतम माना गया है। योगियों, तांत्रिकों, मांत्रिकों ने इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
आज ही निश्‍चय कर लें कि आपको बगलामुखी जयंती से पहले-पहले सैकड़ों हजारों नहीं, लाखों की संख्या में मंत्र जप करना है। इसके लिये पूजन भी आवश्यक है और यह पूजन गुरुदेव द्वारा प्रदत्त प्राणप्रतिष्ठित बगलामुखी यंत्र को स्थापित कर किया जाए तो इसका चक्रवर्ती प्रभाव निराला ही बनेगा। आप सबको यह बगलामुखी दीक्षा प्राप्त करनी है और मैं आपसे फिर कहता हूं कि आपको बगलामुखी मानस दीक्षा-पूजन की क्रिया पूर्ण विधि-विधान सहित सम्पन्न करनी है।
===========================================
बगलामुखी मानस शक्तिपात
सद्गुरु द्वारा मानस दीक्षा
आप सभी साधकों-शिष्यों को यह जानकारी देते हुए हर्ष हो रहा है कि इस बार बगलामुखी जयन्ती (14 मई 2016) के शुभ अवसर पर आप सभी को गुरुदेव जी बगलामुखी पीताम्बरा साधना मानस शक्तिपात दीक्षा प्रदान करेंगे। इस शक्तिपात हेतु आपको विशेष तैयारी करनी है, विशेष मंत्र जप करना है, अपने पूजा स्थान में ये विशेष व्यवस्था करनी है, विशेष साधना सामग्री तांत्रोक्त बगलामुखी पीताम्बरा यंत्र स्थापन करना है। तांत्रोक्त तीव्र स्पन्दन युक्त शक्तिमाला से मंत्र जप करना है, गुरुदेव द्वारा प्रवाहित तरंगों को अपने मानस में ग्रहण करना है, अपने जीवन से शत्रुबाधा कलह तिरस्कार और भय को समाप्त करने का संकल्प लेना है। यह दिन बगलामुखी साधना का दिवस है, यह दिवस आपके और गुरु के आत्मिक मिलन का दिवस है। इसके प्रत्येक क्षण को जीना है और बगलामुखी शक्ति को गुरु कृपा से अपने रोम-रोम में स्थापित करना है।
===========================================
Part IIबगलामुखी जयन्ती
14 मई 2016
वैशाख शुक्ल अष्टमी
विशेष क्रिया
तीव्र शक्तिपात
मानस स्पन्दन – शक्ति जागरण
बगलामुखी दीक्षा
साधना – दीक्षा काल – प्रातः 7.16 बजे से 8.56 तक
===========================================
*** पूज्य गुरुदेव दिनांक 14 मई 2016 को बगलामुखी जयन्ती पर बगलामुखी मानस दीक्षा प्रदान करेंगे।
*** आपको बगलामुखी साधना में सफलता प्रदान कराने हेतु गुरुदेव ने विशेष बगलामुखी महायंत्र एवं बगलामुखी पीताम्बरा माला को शक्ति सम्पुटित एवं प्राणप्रतिष्ठित किया है।
*** बगलामुखी महायंत्र की साधना का सरल एवं स्पष्ट विधान स्वयं गुरुदेव ने प्रतिपादित किया है।
*** बगलामुखी महायंत्र साधना-पूजन – दिनांक 14 मई 2016 को प्रातः 7:00 के बाद गुरुदेव द्वारा प्रदत्त विधान (जो कि आपको साधना पैकेट के साथ प्राप्त होगा) से पूजन-साधना प्रारम्भ करनी है।
*** एक बार इस मुहूर्त में पूजन प्रारम्भ करने के पश्‍चात् शांत भाव से पूजन करते रहे, पूजन, मंत्र जप से अपने आपको चैतन्य बनाएं। इसी काल के दौरान गुरुदेव का स्पर्श आपको अपने ललाट भौहों के मध्य अर्थात् मस्तक पर अनुभव होगा, इस स्पर्श को अपने भीतर उतारते हुए बगलामुखी महायंत्र साधना-पूजन सम्पन्न करें।
*** बगलामुखी महायंत्र की साधना सम्पन्न करने के पश्‍चात् अपने स्थान पर शांति से बैठे रहें और अपने दोनों हाथों में बगलामुखी पीताम्बरा माला लेकर प्रार्थना मुद्रा में बैठ जाएं तथा शांत मद्धम स्वर में बगलामुखी बीज मंत्र (ॐ ह्लीं ॐ… ॐ ह्लीं ॐ… ॐ ह्लीं ॐ…) का उच्चारण करते रहें। मंत्र उच्चारण के समय अपने नेत्रों को बंद कर लें और अपने सहस्रार चक्र में गुरुदेव के मानस विग्रह का ध्यान करें।
*** मंत्र जप के समय साधक अपने चारों ओर एक ऊर्जा चक्र को अनुभव करता है। नियमित रूप से मंत्र जप करते रहें, चारों ओर बाह्य जगत में जो भी क्रिया हो रही है उसे होने दें। अपने ध्यान को एकाग्रचित्त रखें और मंत्र जप प्रक्रिया चलने दें। कुछ समय बाद होठों से मंत्र जप क्रिया न होकर मानस से मंत्र जप क्रिया प्रारम्भ हो जाती है। इस क्रिया को भी होने दें। जब पूर्ण रूप से बगलामुखी शक्ति से और गुरुदेव से आपका सामंजस्य स्थापित हो जाए तब तक यह क्रिया करते रहें, उसके बाद पुनः धीरे-धीरे अपने वर्तमान में आएं। यह क्रिया पांच मिनट से 50 मिनट तक की हो सकती है। आप साक्षीभाव से अनुभव करते हुए शक्ति के वर्तुल (चक्र) को अपने चारों और घूमते हुए अपने शरीर में ऊर्जा के प्रवाह को अनुभव करें।
*** दीक्षा मंत्र जप की पूर्णता के पश्‍चात् तीन बार ॐ का उच्चारण कर थोड़ा जल ग्रहण कर लें और गुरु आरती सम्पन्न करें।
*** दीक्षा के पश्‍चात् पीताम्बरा माला को गले में धारण कर लें तथा महायंत्र को पूजा स्थान में स्थापित कर दें।
*** दीक्षा काल में पूज्य गुरुदेव द्वारा मानसिक तरंगों का प्रवाह प्रत्येक साधक पर अलग-अलग हो सकता है, आप किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं। बगलामुखी तीक्ष्ण शक्ति है, इसके अनुभव कुछ विलक्षण प्रकार के हो सकते हैं। आप बस शांत भाव रखें, साक्षी भाव रखें, किसी प्रकार का आवेश एवं उग्रता न लाएं। आप न तो किसी भाव से जुड़ें, न ही किसी विचार के प्रति उत्साह दिखाएं, न ही घृणा आदि के भाव रखें, एक दृष्टा की भांति अपने मन में आने वाले सभी विचारों, दृश्यों को साक्षी भाव से देखते रहें।
दीक्षा के सम्बन्ध इन में बातों का विशेष ध्यान रखें –
+ दीक्षा हेतु गुरु शक्ति आपूरित बगलामुखी महायंत्र एवं बगलामुखी पीताम्बरा माला को समय पर प्राप्त कर, सुरक्षित स्थान पर रख दें।
+ साधना एवं दीक्षा काल में अपने स्थान से यथा संभव उठें नहीं।
+ शांत एवं स्वच्छ स्थान पर साधना – दीक्षा सम्पन्न करें।
+ दोनों दीक्षा मुहूर्तों पर शुद्ध एवं सात्विक भोजन ग्रहण करें।
+ यह साधना एक ही समय में हजारों-हजारों साधकों द्वारा सम्पन्न किए जाने के कारण पूरे वातावरण में ऊर्जा का तेज व्याप्त हो जाएगा, उस ऊर्जा के वेग से घबराएं नहीं दृष्टा भाव से केवल देखते रहें और मंत्र जप करते रहें।
विशेष ध्यान दें –
*** इस वर्ष बगलामुखी दीक्षा हेतु ‘चैत्र नवरात्रि 2016 में गुरुदेव द्वारा प्राण प्रतिष्ठित बगलामुखी महायंत्र और माला’ को ही अपने पूजा स्थान में स्थापित करें और नवीन माला से ही मंत्र जप करें। पूर्ववर्ती माला एवं यंत्र का प्रयोग न करें।
*** बगलामुखी साधना दीक्षा का विस्तृत विधान साधकों को साधना सामग्री के साथ भेजा जाएगा, उसी अनुरूप साधकों को पूजन मंत्र जप सम्पन्न करना है।
===========================================
दीक्षा पैकेट प्राप्त करने का तरीका
+++ दीक्षा न्यौछावर रुपये 1500/- कार्यालय को प्राप्त होने के पश्‍चात् ही ‘बगलामुखी दीक्षा पैकेट’ भेजा जायेगा।
+++ इसके लिये ‘निखिल मंत्र विज्ञान’ के SBI Bank A/c. No. – 32677736690 अथवा Union Bank A/c. No. –310001010036403 में 3100/- रुपये जमा करा कर Pay-In-Slip जोधपुर कार्यालय को भेज दें।
+++ बगलामुखी दीक्षा प्राप्त करने हेतु पत्रिका कार्यालय में फोन (0291-2624081, 2638209) करें अथवा फैक्स (0291-5102540) अथवा e-mail – nmv.guruji@gmail.com पर मेल करें अथवा 9602334847 पर SMSभी कर सकते हैं। दीक्षा हेतु आप अपनी पत्रिका सदस्यता संख्या, अपना नाम, अपनी उम्र, अपने मोबाईल नम्बर आदि की जानकारी अवश्य दे दें।
+++ दीक्षा पैकेट प्राप्त करके ही आप बगलामुखी दीक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
+++ दीक्षा पैकेट का न्यौछावर प्राप्त होने के पश्‍चात् कार्यालय से रजिस्टर्ड पार्सल अथवा कूरियर सेवा द्वारा आपको दीक्षा पैकेट भेज दिया जाएगा।
+++ दीक्षा के सम्बन्ध में विशिष्ट निर्देश आपको व्यक्तिगत रूप से कार्यालय द्वारा प्रदान किये जायेंगे।
===========================================

Baglamukhi Jayanti

May 14, 2016
Baglamukhi Sadhana
Baglamukhi Diksha Shaktipaat Initiation
Shatruvinaashini
Treilokya Stambhini
Tantra Vistarini
There are Four major poisons which hinder Amritatva in life, which prevent joy from entering our lives, these four venoms of life are- 1. Enemy obstacle, 2. Discord, 3. Scorn, 4. Fear.
All of these four situations are poisonous, and the only method to remove this poison from yourself, to eliminate these toxins is – “Baglamukhi Siddhi through Guru Blessings
===========================================
The meditation on Bhagwati Baglamukhi clarifies that Baglamukhi completely eliminates the toxins of enemies, discord, contempt and fear; obstructing the path towards Amritatva. The Divine Mother binds the voice and intelligence of the enemies, so the foes cannot conspire against you. The immobilizing of their speech and destruction of their intelligence means that the foes cannot generate discord, problems or obstacles in your life. Baglamukhi terminates the progress or advancements of the foes. The opposing party cannot despise Her devotees and She shatters the fear-causing-foes with Her powers; i.e. one can lead a joyous and happy life simply by eliminating all problems and obstacles in life by performing Sadhana-worship of Mother Baglamukhi.
The basic philosophy of Baglamukhi is “Atharva Praana Sutra”. This Praana Sutra is present in dormant state in each person, and it can be energised through Sadhana Siddhi. When this Sutra activates, then the person can achieve the powers of restriction, hypnotism and immobilization in his life.
To provide the Divine energy and evident ability of Brahmastra, and to easily restrict the foes; are the reasons for Pitambari Goddess to incarnate in the lives of its Sadhaks. Seated on a Golden seat with a Golden halo, adorning yellow garments, holding the moon on the forehead, the entire form of Three eyed Goddess Baglamukhi is overly maternal. This Goddess is the mother form for the Sadhak.
The introduction of Foe-eliminating Shree Baglamukhi in physical sphere is as the one intending to suppress the enemy and in spiritual sphere is as the destructive power of the Divine Almighty. The Baglamukhi Sadhana famous as Pitambara Vidhya is generally performed to obtain freedom from fear of foes, and to obtain Clairvoyance powers.
There is a special description about Baglamukhi in the Ten Mahavidhyas, and it has been described as Triad-power of Lord Shiva –
Satya Kaali Cha Shree Vidhya Kamala Bhuvaneshwari |
Siddh Vidhya Maheshani TriShaktiBargala Shive ||
The Tantra Scriptures have also termed It as Brahmastra, Stambhini Vidhya, Mantra Sanjivani Vidhya, Praani Pragyapahaarka and Shatkarmadhaar Vidhya.
According to the Sakhyayan Tantra Kalou Jagarti Pitambara, i.e. Bhagwati Pitambara Sadhana has been considered as the best Sadhana to resolve the various crisis of Kaliyuga. Therefore a person stricken with various plagues-problems can fulfil all of his aspirations by achieving major supernatural Siddhis through Mother Pitambara Sadhana.

Baglamukhi – Brahmastra
The same restrictive power is known as Baglamukhi in Tantra. It is also known as “Brahmastra”. No other Mantra is as fruitful as Baglamukhi Mantra to mitigate troubles or to suppress enemies in terrestrial or extraterrestrial country or society. The Sadhaks have been seeking the shelter of this Mahadevi since times immemorial.
This is the power form of Maharudra. The worship of this Shakti leads to suppression of foes and resolution of grievances of the Sadhak. The worship of Baglamukhi Goddess worship provides success in all spheres, however Vedic Anusthaan of Baglamukhi Goddess is best effective and appropriate especially to obtain success in war, controversy, debate, trial and competition, favourably influencing the officer or owner, to escape unprovoked prosecution, and to teach a lesson to someone. The Sadhana of this Mantra can also be performed to get rid of incurable diseases, obtain emancipation, overcoming the crisis troubles and to overcome the malefic effects of the nine planets.
The Baglamukhi Sadhana is the Sadhana to achieve complete victory over the enemies. The intensity and strength of the Sadhana is so high, that the Sadhak definitely obtains victory over whomsoever he believes as his enemy. It is not important that the enemy has to be a person, whatever person or situation causing stress to you, is your foe.
If any of your foes has performed any black magic on you, even that gets eliminated through this Sadhana. Baglamukhi renders all efforts of Her Sadhak’s foes to failure.
All the troubles of Sadhak vanishes by worshipping Her, the enemies get defeated and Shree wealth increases. Any ordinary person can chant Baglamukhi Mantra but its Tantra Sadhana should be performed only under able guidance of a capable person.
The unrest and violence is growing in Kaliyuga due to growth of demonic powers. The worship of Shree Pitambara is the best method to destroy these and to restrict the wicked.

Baglamukhi – Stambhan Shakti
Baglamukhi MahaVidhya is one of the Ten MahaVidhyas. These are also known as Brahmastra Vidhya, Shadkarmaadhar Vidhya, Stambhini Vidhya, Treilokya Stambhini Vidhya etc. Mother Baglamukhi fulfills all wishes of Sadhak. Anyone desiring harm or hurt to a Baglamukhi Sadhak gets destroyed himself. A person attains capability to accomplish Restriction, Charming, Hypnotism, Vidhveshan, Maaran or Uchchatan Siddhis or fulfilling his desires by performing Sadhana of Mother Bhagwati Baglamukhi.
The thinking, meditating, routine, everything, of a person suffering obstruction by enemy; gets adversely affected. He cannot conduct fearlessly, he cannot fly freely like a bird in sky. His every moment, every second is consumed by the thoughts to eliminate this obstacle.

Sadhana and Shaktipaat Equilibrium
Just a few days ago I hesitantly asked Gurudev – O Gurudev! How is it that all tasks are accomplished for a few disciples and tasks of other disciples are not completed as desired. Why you do not shower similar special blessings on all?
Gurudev said – The Divine Blessings are same for all persons. The person suffers pain or enjoys happiness due to his destiny; but a person who becomes disciple also performs many mistakes. The day a disciple attains disciple-hood, he should properly comprehend two points, and these two points are – Shaktipaat Diksha and Sadhana practice.
There should be a constant equilibirium balancing coordination between the two, a Sadhak who proceeds only on the Sadhana path, and does not obtain Shaktipaat from Guru regularly, his tasks get accomplished, but they do not get accomplished in desired time, so he gets disappointment and frustration in his mind. Similarly if a disciple obtains Shaktipaat Diksha but does not perform Mantra chanting Sadhana, then he is not able to fully realize the benefits of the Shaktipaat boon granted to him. Therefore each disciple should maintain a proper balance between the Sadhana and Shaktipaat elements in his spiritual Sadhanatmak life. It is important for the newly initiated disciples, as well as experienced adult disciples connected for many years.

Guru eliminates suffering like Shiva
A disciple’s life is full of thousands of sufferings and he does not have enough strength to obtain success over worldly obstacles with his own powers. The obstacles which are mentioned in the beginning of this article, each person suffers from these obstacles in various form in his life, and this causes him to wonder many times – “Is this life a curse or a blessing?“. It is said that one obtains human life-form after undergoing millions of other animal life-forms, then why does a person has so much suffering and pain in this human life form? A Sadhak-disciple seeks shelter of God to obtain solutions to these questions and riddance from these sufferings, and he remembers various Shaktis, he also meets Guru in his life in this process.
These toxics gets eliminated by the Shaktipaat from Guru, and the Amrit Nectar Shakti energises, Baglamukhi is the base this entire process. Baglamukhi enhances all the natures; and when a Sadhak becomes fearless, then he does not cry, does not appeal or plead; because his entire body becomes conscious and each cell-atom of his body becomes a mass of intense energy. Baglamukhi Shakti transfers energy flow into the Sadhak.
SadGuru grants Amrit Nectar to His disciples Sadhaks, He (SadGuru) removes the toxins from the lives of disciples and fills them with joy, rejoice and energy, transfers Amrit element into their lives, enabling their life like boat to steadily progress ahead in the world. One of the major obstacles in life is – The Enemy Obstacle.
If there is mutual discord among the family members, if there is no harmony, if they are unable to understand each other’s point of life, then this is also a major obstacle situation in life. It is important to resolve this obstacle, like the enemy obstacle.
If the body is not in control of mind, and the mind is not in control of the body, then this is also an enmity in life. If the foe-like diseases want to control your body, then it is essential to destroy-eliminate these hostile forces. If the foe-like stress want to control your mind, then it is necessary to restrict and remove these hostile forces. If you are unable to achieve even half the success compared to the efforts put in, then this is also an obstacle, which is facing you like an enemy.
Gurudev stated that all these adverse conditions should be completely destroyed. These obstacles should be rooted out from their basic foundations. For this, every person, every Sadhak should have a fully developed power to restrict, maim and destroy all kinds of obstacles. These powers can be developed through Baglamukhi Sadhana processes.

Guru grants Amrit
Guru has been considered akin to Lord Shiva, because only the Shiva form is capable to limit the poisonous venom of this world within Himself, while granting salvation and relief to His devotees. The disciple also goes to his Guru with this hope and faith to obtain success over the various struggles of life through Guru’s Divine grace.
Guru transfers the pain from the disciple to Himself, takes in the deadly venomous toxins, and grants him His Shakti power. This process of eliminating poisons from the disciple’s life and substituting these poisonous pains with Amrit nectar in called Diksha. The direct meaning of Diksha is – “Shaktipaat”. The rapid flow of power removes the pain and sufferings from both mind and body. When the pain-suffering gets removed, then the Amrit nectar flows through each cell and atom.
===========================================
I used to think about Tantra as a meaningless nothing, but when someone used blackmagic against me and my situation worsened within 3 months, then I started thinking about how did it happen? Is it also possible? Why did it happen to me? Who did this to me?
While meeting Gurudev, He advised me not to worry about all these questions. Forget about When, Why and How; you only have to ponder over what to do now. I performed Baglamukhi Sadhana and took Baglamukhi Diksha. Now none of these questions bother me. I am progressing on the path of actions.Of course, I am getting success continuously.
– Sadhak
===========================================
I had never imagined that someone can stoop down to so much deceit, just for money. The partner whom I considered as my own, whom I trusted with every thing, he usurped everything and left me penniless. It was probably a virtue of my previous life, that I met SadGurudev on someone’s advice, and obtained Baglamukhi Diksha. Now I have become so strong from within that I can immediately ascertain upon meeting anyone whether that person is favourable to me or not. How to run a business, I obtained a deeper understanding of it only after Baglamukhi Diksha.
-Sadhak
===========================================
Gurudev, will my life be always full of obstacles? Whatever work I start, I am unable to finish it completely. Is my life cursed? I have not done anything bad to anyone in this life? Then why is this happening to me? Are the sins of my previous life so much?
Gurudev, you stated in your speech – Obstacles keep coming in human life, and the one who gets afraid of obstacles and assumes defeat, whose life gets stuck there. Your words imparted strength to me and I left despair to start chanting mantras through your support. Last year, I performed Baglamukhi Sadhana and obtained Diksha from you in Delhi. You advised me to certainly chant 1.25 lakh mantras, one Diksha changed the flow of my life. It is a new dawn in my life. Now I regularly chant Baglamukhi Mantra without fail and chant Baglamukhi Mala Mantra on Saturdays. Obstacles do come even now, but they get resolved as well. People say that I destroy obstacles but I know in reality that you Gurudevji provide me energy and the obstacles get eliminated.
-Sadhak
===========================================
When I was progressing, I used to feel that it was due to my intelligence, and I reached the pinnacle of success in five years, but when the decline started then the situation turned into – there was none to take advice from, the ones whom I used to say as my own, used to think as my own, they were the first to turn away… I will only state further that – when I received your support and obtained Baglamukhi Shaktipaat from you then this downtrodden person managed to get back on his feet, and started to progress slowly on the path to success.
– Sadhak
===========================================
When any monk or ascetic used to preach that no-one is yours. All of your siblings, your relatives are with you only in good times. No one will stay with you in bad times; I used to think of these words as a mere joke. When it really happened to me that I started to understand the significance of these words. Then I got isolated and began to live lonely. I received refuge in Guru feet, Guru guided that – Perform Baglamukhi Sadhana and Gurudev granted me Baglamukhi Diksha. Everything changed in my life, my relatives did not change but I changed. I have found myself, and have understood the reality of the world.
– Sadhak
===========================================
A normal healthy body can suddenly fall prey to so many illnesses, one may get multiple diseases one by one. I never thought that this is ever possible. It seemed that all diseases had made my body as their abode, and that my only God was the doctor. Someone suggested a way out, and I reached the Divine shelter of Gurudev, and Gurudev recommended Baglamukhi Sadhana … Baglamukhi Sadhana
I initially performed Sadhana reluctantly, but it had no effect. Then Gurudev granted Shaktipaat Diksha after six months, and it brought in a revolutionary change. All the diseases disappeared and the glow on my face returned back. It seems that I am returning back to the youth.
– Sadhak
===========================================
Gurudev, I have completed Baglamukhi Sadhana three times but I have not yet received complete success. Some power appears and repeatedly recommends me – You should receive Sanskaar. I feel that by Sanskaar She means Diksha, and now I wish to obtain Baglamukhi Diksha from you, but I have a hurdle, I am currently posted in Central Services in Jorhat district in Assam. I will require at least ten days for a trip to Jodhpur or Delhi, and it is not possible to take so many leaves from the office. What do I do? How do I do? Please guide. However I am firm in my mind that I have to obtain Baglamukhi Diksha.
– Sadhak

All of these experiences, various thoughts are those of the Sadhaks, which they have written in their own language. We receive daily on average, ten-fifteen letters in Nikhil Mantra Vigyan office about only Baglamukhi Sadhana experiences. This is such a sweet fruit, only one who has tasted it can explain its qualities.
It is not necessary that all Sadhaks will receive similar benefits from Shaktipaat, various Sadhaks obtaining Diksha on same day undergo different kinds of experiences, and these experiences are based on the accumulated karmas and sins of previous lives and karmas of this current life.
===========================================
Baglamukhi Tantrokt Power
The Pitambara Baglamukhi Goddess incarnates in Her Sadhak’s life to – provide the force of unmistakable capability of Brahmastra, and to easily destroy the enemies. One can obtain control over every situation in life though this significant Sadhana. This Sadhana is like a fierce torrent storm to vanquish the foes.
The Baglamukhi is extremely potent enemy-eliminator, poverty-destroyer, wealth-bestower and maternal-essence to Her Sadhaks. This is a unique Sadhana among the Ten Mahavidhyas and my experience has been that any person who has accomplished this Sadhana after obtaining Diksha from Gurudev, all the obstacles have disappeared from his life and he has achieved a new debut in his life.
The Baglamukhi Yantra has been considered as the most effective one to dominate enemies, annihilate powerful enemies, casting off the ghost-ghouls, success in litigation and to provide all round success in all spheres of life.
Yogis, Tantriks and Mantriks have earnestly praised it.
You should resolve today itself that you should complete Baglamukhi Mantra chant not in hundreds-thousands, but rather in lakhs before the Baglamukhi Jayanti.It is necessary to perform poojan-worship, and if this poojan is accomplished on Gurudev granted Praan-pratisthit energised-sanctified Baglamukhi Yantra, then its all-round benefits will be outstanding. All of you have to obtain this Baglamukhi Diksha and I again ask you all to accomplish the entire Baglamukhi Manas Diksha-worship with complete rites and rituals.
===========================================
Baglamukhi Manas Shaktipaat
Manas Diksha from SadGuru
I am happy to inform all of you Sadhaks-disciples that Gurudevji will grant Baglamukhi Pitambara Manas Shaktipaat Diksha on the auspicious occasion of Baglamukhi Jayanti (14 May 2016). You have make special preparations for this Shaktipaat, you have to perform special Mantra-jap, make special organization in your worship-altar, and you have to setup special Sadhana article Tantrokt Baglamukhi Pitambara Yantra. The Mantra-chanting should be done with intense Tantrokt energised Shaktimala, you have to imbibe the Divine flow of vibrations bestowed by Gurudev in your mind, and you have to resolve to completely eliminate the problems of enmity, discord, scorn and fear from your life. This day is the day of Baglamukhi Sadhana, this day is the day of spiritual union of yours with your Guru. You have to live each moment of this day, and have to imbibe the Baglamukhi Shakti into each cell-atom of yours with Gurudev’s Divine Grace.
===========================================
Baglamukhi Jayanti
May 14, 2016, Saturday
(Vaishakh Shukla Ashthami)

Special Process
Intense Shaktipaat
Mind Vibrations – Shakti Activation
Baglamukhi Diksha Initiation
Sadhana-Diksha Period – Morning 7:16 am to 8:56 am
===========================================
*** Pujya Gurudev will grant Baglamukhi Manas Diksha on Baglamukhi Jayanti on May 14 2016.
*** Gurudev has specially sanctified-consecrated special Baglamukhi MahaYantra and Baglamukhi Pitambara Mala with Shakti-Samputit and Prana-Pratisthit.
*** Pujya Gurudev has Himself elucidated a simple and clear process for Baglamukhi MahaYantra Sadhana.
*** Baglamukhi MahaYantra Sadhana-Poojan – Dated 14 May 2016 – Poojan-Sadhana has to be started from 7:00 am morning through Sadhana Methods granted by Gurudev (which you will receive along with Sadhana packet).
*** This time, after starting the Poojan at auspicious moment, you should continue to perform worship calmly, and activate yourself through Mantra-chanting. You will feel touch of Gurudev between your eye-brows, on your forehead. Imbibe this touch within yourself and continue to perform Baglamukhi MahaYantra Sadhana-Poojan.
*** After completing the Baglamukhi MahaYantra Sadhana, continue to sit calmly at the same place and sit in Prarthana Mudra taking Baglamukhi Pitambara Mala in your both hands and start chanting Baglamukhi Beej Mantra (Om Hleem Om … Om Hleem Om … Om Hleem Om) in quite calm tone. Close your eyes during Mantra-chanting and mentally meditate on Gurudev’s form in your Sahastraar Chakra.
*** The Sadhak senses an energy circle around him during the Mantra-chanting. Continue to perform Mantra-chanting, whatever is happening in external world, let it happen. Keep focussing on your concentration, and continue the Mantra-chanting process. After some time, the Mantra-chanting process starts from the mind instead of from the lips. Let this process continue. Keep on doing this process until you completely mentally merge with Baglamukhi Shakti and Gurudev; then come back into the present slowly. This process can take anywhere between five minutes to fifty minutes. You observe and experience the Chakra of Intense Energy Shakti rotating in a circle around you and sense this energy flowing into yourself.
*** After completion of Diksha Mantra-japa, pronounce Om three times, and then sip in a little water. Then perform Guru Aarti.
*** Wear the Pitambara Mala in your neck after Diksha and setup the MahaYantra in your worship-altar.
*** Every Sadhak will sense a different experience of the mental wave-flow from Pujya Gurudev during Diksha, do not panic in any situation. Baglamukhi is an intense power and some of effects could be eccentric. You should maintain calm, remain in ever-observant state, and do not bring in any anger or fury emotions. Do not connect with any emotion, do not get enthusiastic about any thought, do not bring in any hatred negative thoughts, just keep witnessing the flow of all thoughts and scenes in your mind, with a detached state.
You should pay special attention to following information during Diksha –
++++ Obtain the Guru Shakti Energised Baglamukhi MahaYantra and Baglamukhi Pitambara Mala well within the time, and keep them at a safe location.
++++ Try not to get up from worship during the Sadhana and Diksha time.
++++ Accomplish the Sadhana – Diksha at a peaceful and pure location.
++++ Partake pure and virtuous Saatvik food during both Diksha muhurath times.
++++ This Sadhana will be simultaneously performed by thousands of Sadhaks at the same time, which will create an intense energy field in the environment, do not fear this energy field, keep observing it with detachment, and continue to chant the Mantra.
Pay special attention –
*** Setup the “Prana Pratisthit sanctified and consecrated Baglamukhi MahaYantra and Mala provided by Gurudev in this year Cheitra Navraatri 2016“. Do not use any old Mala or Yantra.
*** The detailed Sadhana Diksha procedure will be sent to the Sadhaks along with the Sadhana articles, the Sadhaks have to accomplish the Worship-Mantra-Chanting as per that procedure.

===========================================
How to obtain the Diksha packet
+++ The “Baglamukhi Diksha Packet” will be sent only after receipt of Diksha offering of Rs. 1500 at the office.
+++ For this, you should send the Bank Pay-In-Slip to Jodhpur office after transferring Rs. 3100 into the “Nikhil Mantra Vigyan” Account at SBI A/C No. – 32677736690 or Union Bank A/c. No. – 310001010036403.
+++ You may either Phone Magazine office (0291-2624081,2638209), or Fax (0291-5102540) or E-mail – nmv.guruji@gmail.com or SMS at 9602334847; to obtain Baglamukhi Diksha. You should provide information about your Magazine Membership Number, your name, your age and your mobile number; for the Diksha.
+++ You may obtain Baglamukhi Diksha only after the receipt of Diksha Packet.
+++ The Diksha packet will be sent to you either by Registered-Post or by Courier from the office after receipt of the Diksha amount offering.
+++ You will receive specific personal instructions regarding the Diksha from the office.

===========================================

Divya Aushadhi brahmi दिव्य औषधी ब्राहमी

जय गुरूदेव
.................
प्रिय भाई बहनों आज मै आपको दिव्य औषधी ब्राहमी के बारे मे और इसकी प्रयोग की विधि बताउंगा
दिमाग तेज़ करता है आयुर्वेदिक ब्राह्मी यदि व्यक्ति का दिमाग तेज़ है तो फिर वो जग जीत सकता है। यदि मनुष्य का दिमाग स्वस्थ है तो फिर चिंता की कोई बात नहीं है। दिमाग की तरोताजगी के लिए आयुर्वेद में ब्रहमी विशेष उपयोगी एंव लाभकारी मानी गयी है क्योंकि यह मानव मस्तिष्क की मेघा शक्ति को बढ़ाने में महत्पूर्ण भूमिका निभाती है मस्तिष्क का सम्बन्ध शरीर के विभिन्न अंगो से होता है।
इसलिए जब भी शरीर में किसी प्रकार का रसायनिक या भौतिक परिवर्तन होता है तो, उसकी सूचना सर्वप्रथम मस्तिष्क को पहुंचती है। कहा जाता है कि ’जैसा खाओगे अन्न, वैसा रहेगा मन और जैसा रहेगा मन, वैसा रहेगा तन’। यदि आपका दिमाग स्वसथ्य है तो सम्भवतः शरीर भी स्वस्थ्य रहेगा। अब मैं ब्रहमी के कुछ विशेष उपाय बता रहा हूं, जिनका प्रयोग करके आप अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है।
1- जिन व्यक्तियों को अनिंद्रा से सम्बन्धित शिकायत रहती है, उन्हे यह प्रयोग करना चाहिए। सोने से 1 घन्टा पूर्व 250 मिली0 गर्म दूध में 1 चम्मच ब्रहमी का चूर्ण मिलाकर नित्य सेंवन करने से रात्रि में नींद अच्छी आती है, तनाव से मुक्ति मिलती है एंव स्मरण शक्ति तेज होती है।
2- जिन बच्चों का पढ़ने में मन नहीं लगता एंव घबराते है। उनको 200 मिली0 गर्म दूध में 1 चम्मच ब्रहमी का चूर्ण नित्य सेंवन कराने से स्मरण शक्ति में वृद्धि होती तथा उनका पढ़ाई में मन भी लगने लगता है।
3- जिन जातकों का चन्द्र ग्रह कमजोर होकर अशुभ फल देता है जिसके कारण वे चिड़चिड़े हो जाते है तथा अनिर्णय की स्थिति में रहते है। वह लोग भी उपरोक्त विधि का प्रयोग कर सकते है।
4- ब्रहमी को वास्तु की दृष्टि से भी महत्पूर्ण माना जाता है। जिस घर में ब्रहमी का पेड़ लगा होता है, उस परिवार के बच्चों की स्मरण शक्ति अच्छी होती है। और घर में अचानक दुर्घटना होने की आशंका भी नहीं रहती है।