Sunday, January 8, 2012

Mahakali Sadhna Dr. Narayan Dutt Shrimali

Dr. Narayan Dutt Shrimali Ji- Mahakali Sadhna Part-1
Dr. Narayan Dutt Shrimali Ji- Mahakali Sadhna Part-2

Dr. Narayan Dutt Shrimali Ji- Mahakali Sadhna Part-3

Dr. Narayan Dutt Shrimali Ji- Mahakali Sadhna Part-4

Note : Ye sadhan CD aur Book GURU DHAM SE parpt kar ke hi kare
nahi to aap ki sadhana adura hi mana jayega 

ESA SAD GURU NE KAHA HAI

COPY NA Kare
JAY GURU DEV

Friday, January 6, 2012

Legislative practice simple Trantra


  सरल तंत्र साधना विधान सिर्फ आपके लिए .....श्रंखला

मित्रो , बृहद साधना का अपना एक महत्त्व हैं , पर यह भी सच हैं जहाँ पर सुई का काम हैं वहाँ पर तलवार या तोप की क्या जरुरत, ब्लॉग में आपको अनेक लेख बृहद साधना विधान के बारे में मिलते रहते हैं , पर जीवन की आप धापी में कभी कभी समय चाह कर भी नहीं मिलता तो ऐसे समय ...क्या किया जाए , और कभी कभी मन की अवस्था के कारण चाह कर भी उच्च प्रयोग की समय अवधि के कारण उनमे बैठा नहीं जा पाता हैं.

• तो किसी के घर में कोई अलग से कमरा ही नहीं हैं .

• तो किसी के घर वाले ही सहयोग नहीं कर रहे हैं तो वाह चाह कर भी नहीं कर पा रहा हैं .

• तो कोई साधना काल के दौरान करने वाली आवश्यक शारीरिक सुचिता नहीं कर पा रहा हैं

• तो किसी के आस पास कोई ऐसी पवित्रतम जगह नहीं हैं की वह वहां पर जा कर अपनी साधना कर पाए

• तो कोई अपनी उम्रगत समस्या चाहे छोटी या बड़ी के कारण भी नहीं कर पा रहा हैं

• तो कोई इससे से परेशां हैं की उसे साधना की सही प्रक्रिया कैसे की जाये यह मालूम नहीं हैं तो कहीं कुछ उल्टा न हो जाये

• तो कोई आर्थिक समस्या के कारण मन मार कर रह जाता हैं .

इस तरह और भी जीवन की समस्याए तो अपनी जगह हैं .

तो अब से इस लेख माला के अंतर्गत बहुत ही छोटे छोटे प्रयोग हम यहाँ पर ब्लॉग की ओर से देने जा रहे हैं जो की face book पर ही उपलब्ध होंगे . और आप इन छोटे छोटे प्रयोगों को अपने जीवन में जगह देकर कर लाभान्वित हो सकते हैं .

यह प्रयोग बहुत की कम सामग्री या लगभग नहीं पर ही आधारित होंगे और निश्चय ही इसमें कुछ स्त्रोत ... कुछ सरल साबर विधान .... और कुछ महत्वपूर्ण अत्यधिक सरल प्रयोग ..... आपके सामने इस श्रंखला में होंगे , और यदि इन से किसी को भी लाभ पहुँचता हैं तो हमारा प्रयास की हम सफल मानेगे

.और लाभ तो पहुंचेगा ही .

                           
                              सरल तंत्र साधना विधान सिर्फ आपके लिए .....श्रंखला भाग-१

आज एक ऐसा ही प्रयोग

किसी भी शुभ दिन से /ग्रहण से / सदगुरुदेव जी का यथाशक्ति पूजन कर हर रोज़ 108 बार इस मंत्र का जप करे , और ऐसा आपको 40 दिन तक करना हैं , मतलब इसे यदि दैनिक पूजन में शामिल कर ले तो कहीं ज्यादा अच्छा होगा उतने दिन तक... और इस 40 दिन की अवधि के बाद यदि आप चाहे तो म...ात्र 11 / 21 बार जप करते जाये . आप पर सदगुरुदेव और भगवती लक्ष्मी की कृपा हमेशा रहेगी और जीवन की नुन्यताये स्वतः समाप्त होगी , क्योंकि कहा गया हैं

लक्ष्मी की स्तुति में कहते हैं " सब कुछ संभव हो जाता मन नहीं घबराता "

1. समय कोई भी या प्रातकाल ज्यादा अच्छा होगा
2. आसन कोई भी रंग का हो या फिर पीला रंग यही बात वस्त्रो की हैं .
3. जप माला यदि कमल गट्टे की हो तो और भी अच्छा होगा
4. और कोई शरीरिक शुचिता के कठोर नियम नहीं हैं ,जैसा संभव हो पाए .

बस अपना रोज़ का मंत्र जप जब समाप्त हो तो सदगुरुदेव जी के श्री चरणों में जप समर्पण करना न भूले ...और इसके पहले एक माला गुरु मंत्र करना तो आपको याद हैं ही .

मंत्र
राम राम क्या करे ,चीनी मेरा नाम ,
सर्व नगरी में बस करूँ मोहू सारा गाँव |
राजा की बकरी करूँ ,नगरी करूँ बिलाई
नीचा में ऊँचा करूँ सिद्ध गोरखनाथ की दुहाई ||

Raam raam kya Karen , chini mera naam ,
Sarv nagri me bs karun ,mohu sara gaon |
Raajaa ki bakri karun , nagri karun bilayi ,
Nichha me unchha karun , siddh gorakhnath ki duhayi ||

आपके जीवन में यह सरल प्रयोग धनागम लाये और प्रसन्नता भी ..... यही उन श्री चरणों में हमारी पूरी टीम की आप सभी के लिए प्रार्थना हैं
###########################################################
                               
                                 सरल तंत्र साधना विधान सिर्फ आपके लिए .....श्रंखला भाग-2

आज एक ऐसा ही प्रयोग

सारा विश्व ही दो सामान भागो में बटा हुआ मालूम होता हैं , या यु कहे की हर चीज के दो पक्ष हैं सुख हैं तो दुःख भी हैं , हानि हैं तो लाभ भी हैं , आप किसी एक पक्ष को लेंगे या चुनेगे तो दूसरा मुस्कुराता हुआ आपकी प्रतीक्षा करेगा ही . संपत्ति तो सभी चाहेंगे पर ...विपत्ति को कौन ...

आपके जीवन से विपत्ति तत्व को निकलने के लिए यह एक सरल प्रयोग जो अपने देश के अनेको तंत्र आचार्यो के द्वारा परीक्षित और प्रशंसित हैं
.
आप बाजार से एक पूरा नारियल ले आये मतलब उसके ऊपर पूरी जटा हो (छिला हुआ न हो ) , फिर किसी भी पूजा के सामान की दूकान से लाल रंग का धागा जिसे मौली भी कहा जा ता हैं उसे ले ले . और इस धागे को अपनी शारीर की लम्बाई जितना काट ले. मतलब धागे की लम्बाई और आपके शरीर की लम्बाई एक बराबर हो और इस कटे हुए पूजा के धागे को उस लाये गए नारियल पर अच्छी तरह से लपेट दे .

(गठान बांधने की जरुरत नहीं हैं )

फिर किसी भी बहते पानी के स्त्रोत मतलब साफ़ पानी वाले नदी में इसको प्रवाहित कर दे . और जब यह वह रहा हो तो मन ही मन आप यह सोचे की इसके साथ आपकी समस्याए परेशानी विपत्ति भी आपके पास से इस नारियल की तरह आपसे दूर जा रही हैं .
बस एक बात ध्यान में रखना हैं की इस प्रयोग को करने के लिए रविवार का दिन ही उपयोग करना हैं , मतलब सारा कार्य नारियल खरीदने से लेकर .जो भी.. सब रविवार को करना हैं और इ स प्रयोग को आपको पांच रविवार लगातार करना हैं ,

और मैं आपसे यह निवेदन करना चाहूँगा की इस प्रयोग को करने के पहले यदि सदगुरुदेव का पूजन और उनसे अपने लिए प्रार्थना कर ले और प्रयोग के संपन्न होने पर मतलब हर रविवार को भी तो .... परिणाम आप ही महसूस करेंगे .

आपके जीवन से दुर्भाग्य की ……विपत्ति की छाया हटे यही हमारी पूरी TEAM की आपके लिए शुभ कामना हैं.


 %%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
                         
                                 सरल तंत्र साधना विधान सिर्फ आपके लिए .....श्रंखला भाग-3

आज एक ऐसा ही प्रयोग

मित्रो शारीरिक स्वास्थ्य बनाये रखने में दांतों का अपना ही एक महत्त्व हैं , और आधिन्काश वर्ग दांतों के दर्द की समस्या से जुझता रहता भी हैं. इस दर्द से बचने के लिए लोग कितनी दवाइयां लेते रहते हैं ,
...
साबर प्रयोग में एक प्रयोग बहुत ही सरल पर अत्याधिक प्रभावशाली हैं , बस प्रातः काल जब भी आप मंजन कर रहे हो तब मुंह में पानी भरकर इस मंत्र को सात बार मन ही मन जप ले और कुल्ला कर दे, और यह प्रक्रिया सात बार करना हैं , यदि आप प्रतिदिन यह करते गए तो आप पाएंगे की भविष्य में भी कभी आपको दांतों के दर्द से सामना नहीं करना पड़ेगा , यह बहुत ही अनुभूत प्रयोग हैं .

मंत्र :
काहे रिसियाए हम तो हैं अकेला
तुम हो बत्तीस बार हमजोला
हम लाये तुम बैठे खाओ
अन्तकाल में संग ही जाओ ||

Kaahe risiyaaye ham to hain akela
Tum ho battis baar hamjola
Ham laye tum baithhe khao
Ant kaal me sang hi jao ||

^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
                         
                              सरल तंत्र साधना विधान सिर्फ आपके लिए .....श्रंखला भाग-4

आज एक ऐसा ही प्रयोग
हर साधक , हर व्यक्ति अपने कामो में पूर्णता चाहता ही हैं , और उसके लिए वह प्रयत्न भी करता हैं पर एक से एक समस्याए उसके सामने आती जाती हैं .एक से बचे भी तो दूसरी सामने आकर खड़ी होती हैं ही .. व्यक्ति तोकभी अपनी गलती के लिए परेशां होता ह...ैं तो कभी कभी अकारण कोई सामने वाला उसके लिए परेशानी उत्पन्न करता जाता हैं .
तो आप किसी भी रविवार को एक भोज पत्र ले आये और आपको स्याही के लिए लाल चन्दन का प्रयोग करना हैं, और इस यन्त्र का निर्माण कर ले किसी भी लकड़ी से या अपने हाथो से अंकन कर ले . फिर जब कोई भी यन्त्र बनाया जाता हैं तो आप जानते हैंकि उसकी धुप दीप अगरबत्ती से पूजा तो एक आवश्यक अंग हैं ही फिर इसके बाद इस बने हुए यन्त्र को किसी भी ताबीज़ में भरकर , लाल धागे से ही बांधे.. हाँ यह आवश्यक हैं कि पुरुष वर्ग इसे सीधे हाथ में और महिला वर्ग इसे उलटे हाथ में बांधे..
और आप पाएंगे की आपके कार्यो में जो अनावश्यक रूकावट आ रही हैं वह स्वत ही दूर होती जाएगी .....
 

$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$

                             सरल तंत्र साधना विधान सिर्फ आपके लिए .....श्रंखला भाग-5

आज एक ऐसा ही प्रयोग

चिंता चिता के समान हैं , पर इस युग में बिना चिंता के जीवन कैसे संभव हैं . एक चीनी दार्शनिक से उसके पास आये एक आगंतुक ने कहा की “मुझे कोई ऐसा रास्ता बताये की जिससे मुझे फिर कभी चिंता कभी न हो” .
...
उसने कहा मुझसे क्यों पूंछते हो .. मैं तो जीवित हु …..पूंछना हैं तो जाकर कब्रिस्तान में जा कर मुर्दों से पूंछो .. ये रहस्य उन्हें ही मालूम हैं क्योंकि उन्हें अब कोई चिंता हैं नहीं .

मानव जीवन होगा तो चिंता तो होगी ही न. पर एक बात थोडा सोचने की हैं की बिना चिंता के हम करेंगे क्या , यह तो हमारी एक भाग हो गयी हैं.. पर एक सीमा से ज्यादा चिंता का होना भी ठींक नहीं हैं . मित्रो यह तो हुयी एक दर्शन की बात ......

पर हमें तो सदगुरुदेव जी ने साधक बनाया हैं हमारी कल्पना भी उन्होंने ऐसे ही की हैं और कल्पना क्या ….हमें उन्होंने अपने स्व रक्त से साधक बनाने के लिए ही सींचा हैं सदगुरुदेव जी ने हमें साधना रूपी अस्त्र दिया हैं ,,जिसके माध्यम से हम ... इस चिंता रूपी शत्रु को समाप्त कर सकते हैं..

जो भी साधनाए दी जाती हैं या दी जा रही हैं या तंत्र कौमुदी में आयी हैं .. आ रही हैं वह सब इस लिए ही तो हैं की हम साधना के माध्यम से चिंता मुक्त हो कर उस उच्चस्तरीय ज्ञान को आत्मसात करने के लिए आगे बढ़ सके ....

पर समयाभाव के कारण परेशां हमारे अपने भाई बहिनों के लिए .... यह एक सरल सा मन्त्र जो आपके श्रद्धा बिस्वास की डोर की सहायता से आपके लिए राहत प्रदान कर देगा ..कोई भी नियम नहीं हैं बस यह की आप इसे चलते फिरते कभी भी जप कर सकते हैं और यदि मन हो तो इसका रोज़ १०८ बार जप आपको निश्चय ही अनुकूलता देगा ही .

ॐ वं वं वं नमो रुद्रेभ्यो क्षरंक्षरांक्षरी स्वाहा ||
Om vam vam vam namo rudrebhyo kshramkshraamkshari swaha ||
*******************************************************************************
                             
                            सरल तंत्र साधना विधान सिर्फ आपके लिए .....श्रंखला भाग-6

आज एक ऐसा ही प्रयोग

ऐसा कौन नहीं हैं जीवन में अपनी मनोकामना की पूर्ति सुनकर प्रसन्न न हो जाता हो ,
...
एक लोक कथा हैं ...एक बार एक व्यक्ति को चांस मिला स्वर्ग जाने का और सीधे भगवान् से ही मिलने का ...... वहां जब वह पहुंचा तो उसने देखा...पहले कमरे में ढेरो सामान तरह तरह के खिलोने और पता नहीं क्या क्या .रखा हैं . .. उसने अपने मार्ग दर्शक से पूंछा की इसकी यहाँ क्या जरुरत हैं , उसने कहा लोग जब धरती पर इच्छा मागते हैं तो यहाँ पर वह चीज बना कर भेजने केलिए तैयारी होती हैं .और तब तक वह व्यक्ति इतना भी वेट नहीं कर पाता और दूसरी इच्छा मागने लगता हैं तो ..इसी कारण यह सब यहाँ इकठ्ठा हो गया .
(पोस्टल service पर कमेन्ट न करे ).

मित्रो सदगुरुदेव कहते हैं कि इच्छा तो होनी ही चाहिए ,, और आज हम आपको एक ऐसा सरल सा प्रयोग इस स्तम्भ अंतर्गत रख रहे हैं जो की आपकी इच्छा पूर्ति में सहायक होगा .

बस जप संख्या कम से कम १० माला हैं और कोई भी नियम नहीं चलते फिरते जैसा बने इस मंत्र को करते जाए , निश्चय ही आपकी मनो कामना पूर्ति में बहुत सहायता मिलेगी .

मन्त्र : ॐ हर त्रिपुर हर भवानी बाला राजा प्रजा मोहिनी मम चिंतित फलं देहि देहि भुवनेश्वरी स्वाहा ||
Mantra : om har tripur har bhavani bala raja praja mohini chintit falam dehi dehi bhuvneshri swaha ||
(((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((
                         
                              सरल तंत्र साधना विधान सिर्फ आपके लिए .....श्रंखला भाग-7

आज एक ऐसा ही प्रयोग

मित्रो , अब कौन होगा जिसे या तो शारीरिक समस्या न हो ,,और मानलो कि किसी को नहीं हैं तो मानसिक तो हो गी ही , और हम में से आधिकाश को तो यु कहूँ दोनों थोड़ी थोड़ी सी रहती ही हैं , और

ऊपर से अगर किसी को यह शक हैं की उस पर कोई प्रयोग कराया गया हैं तो बस समझ लीजिये की सब हो गया ,आप कि सारी दलीले एक तरफ .....आप कितना भी समझाओ उसे....... वह नहीं मानने वाला ...कुछ केस में तो यह सही भी होता हैं पर अब हर बात को तांत्रिक प्रयोग मान लिया जाए यह भी तो ठीक नहीं हैं न ...

साधक को जब तक किसी योग्य व्यक्ति से इस बात की सत्यता का पता नहीं चल जाए यु ही भय बीत नहीं होना चाहिए .
.
और मन लीजिये कोई समस्या आ जाती हैं तो सबसे पहले कौन से देव याद आते हैं भारतीय लोगों को...... आप सही हैं भगवान् हनुमान ..
भला “को नहीं जानत जग में कपि सकंट मोचन नाम तिहारो ....”

जब भी ऐसी कोई समस्या हो आप किसी भी पात्र में जल ले ले और निम्न मंत्र से उसे अभिमंत्रित कर ले मतलब इसके दो तरीके हैं एक तो मंत्र जप करते समय अपने सीधे हाथ की एक अंगुली इस जल से स्पर्श कराये रखे या जितना आप को मंत्र जप करना हैं उतना कर ले और फिर पूरे श्रद्धा विस्वास से इस जल में एक फूंक मार दे ..

यह मन में भावना रखते हुए की इस मंत्र की परम शक्ति अब जल में निहित हैं .. और यह सब मानने की बात नहीं हैं अनेको वैज्ञानिक परीक्षणों से यह सिद्ध भी हुआ हैं की निश्चय ही कुछ तो परिवर्तन उच्च उर्जा का जल में समावेश होता ही हैं .

मंत्र :
ॐ नमो हनुमते पवन पुत्राय ,वैश्वानर मुखाय पाप दृष्टी ,घोर दृष्टी , हनुमदाज्ञा स्फुरेत स्वाहा ||

Om namo hanumte pavan putray vaishwanar mukhaay pap dristi ,ghor dristi hanumdaagya sphuret swaha ||

(कम से कम १०८ बार मंत्र जप तो करे ही )

और इस अभिमंत्रित जल को जो भी पीड़ित हैं उ स पर छिडके .. उसे भगवान् हुनमान की कृपा से निश्चय ही लाभ होना शुरू हो जायेगा

और जो भी भाई बहिन यदि इसे रोज करना चाहे उनके जीवन कि अनेको कठिनाई तो स्वत ही दूर होती जाएगी .. तो आवश्यक सावधानी जो की हनुमान साधना में होती हैं वह करते हुए कर सकते हैं .. हाँ महिला वर्ग को भी कोई रोक नहीं हैं वे भी निसंकोच कर सकती हैं . यह धारणा मन से हटा दे की उन्हें कोई रोक हैं ....पर उनके लिए जो आवश्यक सावधानी बताई जाती हैं उसका उन्हें भी पालन करना ही चाहिए ...इस बात का विशेष ध्यान रखे .

और मैं एक बार पुनः पूरी विनम्रता के साथ यह कहूँगा कि की , हम साधक के प्राण तो सदगुरुदेव ही हैं और साधना या प्रयोग कभी भी करे उसमे शुरुआत और अंत में सदगुरुदेव का पूजन अवश्य करे अब यह आप पर हैं की आप मानसिक करते हैं या .....परन्तु करना हमें जरुर हैं क्योंकि सफलता और सिद्धि प्रदान करना और साधना या प्रयोग की भूल चुक को क्षमा करते हुए इस पथ पर आगे बढ़ाना केबल और केबल उन्ही के कर कमलो में हैं .

आज का दिन आप सभी के लिए शुभ दायक हो .
))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))
                                सरल तंत्र साधना विधान सिर्फ आपके लिए .....श्रंखला भाग-8

आज एक ऐसा ही प्रयोग

जितने भी शुभ पक्ष हैं उसमे उन्नति हम सभी चाहते हैं ही . पर सबसे कहीं ज्यादा किसी बात की उन्नति का कहीं फर्क पड़ता हैं तो वह हैं हमारी कार्य क्षेत्र का क्योंकि उसका सीधा सा सम्बन्ध हमारी सामाजिक सम्मान से हैं हमारे कार्य कुशलता से हैं और साथ ही साथ धन क...े और आगमन से हैं ..

और व्यक्ति को लगता हैं की उसका इतने दिन तक श्रम करना सार्थक हो गया ,, और आप जानते हैं ही की जब भी कार्य क्षेत्र में पदोन्नति की बात उठती हैं तो व्यक्ति के मन में कैसा कैसा भाव आता हैं, और जिसको मिल जाती हैं उसके चेहरे की रौनक का तो क्या कहना ........

यु तो यह तथ्य भी किसी न किसी तरह भाग्य से ही जुड़ा हैं

हम इस श्रंखला में भाग्य उन्नति , धन आगमन , और रोग से मुक्ति और मानसिक तनाव से छुटकारे के लिए आप को लगतार ऐसे प्रयोग देते जायेंगे जिनको आप बहुत ही आराम से कर सकते हैं ..

और आज हम आपके सामने ,, भगवान् हनुमान जी से सबंधित एक प्रयोग जो की प्रमोशन से पदौन्नति से संबंध का हैं आपके सामने हैं ..... बस हर दिन इस निम्न मन्त्र का १०८ बार उच्चारण होना चाहिए ही ,

ॐ ह्रीं हनु हनुमन्ते रुद्रात्मकायै हूं फट ||
Om hreem hanu hanumante rudraatmkaayai hoom fat ||

मंत्र जप भगवान् हनुमान जी की कोई भी मूर्ति या मंदिर में करे या किसी भी उनके चित्र के सामने करे . शेष सारे नियम जो भी आप पालन कर सकते हैं करे और निश्चय ही प्रमोशन से सबंध में आने वाली बाधाये दूर होगी ... बस आप मन लगाकर करे तो ......

पर प्रयोग क्यों किया जा रहा हैं यह संकल्प तो हर प्रयोग में एक भाग हमेशा रहेगा मतलब अपना संकल्प जरुर ले ..और पूज्य सदगुरुदेव का आशीर्वाद तो एक आवश्यक तथ्य हैं ही , यह तो अति आवश्यक तथ्य , नियम हैं जो हमें सफलता दिलाता हैं ही

Thursday, January 5, 2012

Short sabar Sadhana साबर प्रयोग



क्या खाना जायदा खा लिया ?क्यी वार मजे मजे में क्यी लोग खाना जायदा खा लेते है जिसे पचाने में दिकत होती है जिस वजह से अफ़ारा बद हज़मी आदि हो जाती है !जो की व्यक्ति को परेशान कर देती है साबर तंत्र में एक बहुत ही सरल प्रयोग है !जिस से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है !आप निम्न मंत्र को दिवाली ग्रहण होली नवरात्रि शिवरात्रि आदि किसी भी शुभ दिन 108 वार जप कर सिद्ध कर ले और जब ऐसी समस्या हो तो इसे पढ़ते हुये पेट पर हाथ फेरे जल्द ही इस समस्या से राहत मिल जाएगी पेट पर हाथ फेरते हुये 5 मिनट करना है प्रयोग के वक़्त !

साबर मंत्र -- ॐ अजर हाथ बजर हाथ भसम कर सभ पेट की भात दुहाई शाह आलम की !!







शिघ्र धन प्राप्ति साबर प्रयोग
मँत्र-ॐ तारत्रि नमः ।ऋद्दी व्रद्दी कुरु कुरु स्वाहा।
शुक्रवार रात 12 बजे के बाद लक्ष्मी जी का पँचौपचार पुजन कर 1188 बार जप करेँ।फिर रौज केवल धुप दीप लगाकर 1188 जप करेँ।शिघ्र उन्नति हौगी।

Saturday, December 31, 2011

What is the Tantra .. What is Kundalini

TANTRA KYA HAI ???
...............................
तंत्र क्या है..कुंडलिनी क्या होती है....क्या होती है इसकी जाग्रत और सुप्त अवस्था....साधक कैसा होता है....और योगी कैसा होता है....क्या इन दोनों में कोई भेद है....क्या है दिव्या भूमि या देव भूमि....और सिद्ध स्थिति कैसी होती है....ऐसी कौन सी क्रिया हो सकती है जो उपरोक्त प्रश्नों को ना सिर्फ सुलझा दे बल्कि यथाचित वो उत्तर भी दे जो सर्व माननीय हो...
किसी भी चीज़ को समझने के लिए कम से कम आज के युग में ये बहुत जरुरी हो गया है की कही गयी बात के पीछे कोई ठोस तर्क काम करता हो और यही स्थिति आज तंत्र के क्षेत्र में भी बनी हुई है...अपनी अपनी जगह पे हम सब जानते हैं की कोई भी साधना शुरू करने से पहले हमे इस बात को जानने की जल्दी होती है की इससे लाभ क्या होगा...तो मेरा अध्ययन मुझे बताता है की तंत्र ही जीवन है, ये कोई कोरी कल्पना नहीं बल्कि एक ठोस ज्ञान है. ज्ञान केवल तब तक ज्ञान रहता है जब तक की वो पूरी तरह से आपकी पकड़ में नहीं आ जाता पर जैसे ही आप उसके अंश विशेष को जानकर उसे अपने आधीन कर लेते हैं तो वही ज्ञान...विज्ञान बन जाता है, वो विज्ञान जिसमें आपका जीवन परिवर्तन करने की क्षमता होती है. तंत्र भी एक ऐसा ही विज्ञान है पर हम इसमें विजयी हो सके उसके लिए जरूरी है कुंडलिनी जागरण. हम सब जानते हैं की हमारे शरीर में इड़ा (जो की चंद्र का प्रतीक है), पिंगला (जो सूर्य रूप में है) और सुष्मना (जो चन्द्र और सूर्य में समभाव स्थापित करती है) विधमान हैं जो क्रम अनुसार दक्षिण शक्ति, वाम शक्ति और मध्य शक्ति के रूप में हैं...और इन शक्तियों का त्रिकोण रूप में जो आधार बिंदु है वो शिव है पर ये बिंदु सिर्फ बोल देने से शिव रूप नहीं ले लेता इसके लिए तीनो त्रिकोनिये शक्तियों को जागृत होना पड़ता है अर्थात शिव तभी अपने चरम रूप में जाग्रत होते है जब तीनो शक्तियाँ जो की आदिशक्ति माँ काली, माँ तारा और माँ राजराजेश्वरी के रूप में हैं वो जागती हैं क्योकि शक्ति के बिना शिव अधूरे हैं .माँ काली की जाग्रत अवस्था में शिव या बिंदु के शिवमय होने की प्रथम स्थिति है...पर इस वक्त शिव शव अर्थात क्रिया हीन रहते हैं...माँ तारा के जाग जाने से शिव अपने श्व्त्व में चरम रूप में होते हैं और राजराजेश्वरी माँ के जागने से शिव का श्व्त्व तो भंग हो जाता है पर वो निंद्रा में चले जाते हैं पर एक साधक के लिए ये पूरी प्रक्रिया कुंडलिनी जागरण ही होती है क्योकि इसमें भी नाभि कुंड में स्थापित कमलासन खुलता है पर राजराजेश्वरी माँ भगवती उसमें विराजमान नहीं होती वो विराजमान होती है गुरु कृपा से...और जब गुरु की कृपा दीक्षा या शक्तिपात से प्राप्त हो जाती है तो स्थिति बनती है आनंद की, विज्ञान की और फिर सत्य की...जिसे योगी अपनी भाषा में खंड, अखंड और महाखंड की अवस्थिति में वर्णित करते हैं....जहाँ हम में और हमारे इष्ट में कोई भेद नहीं होता है वो मैं और मैं वो बन जाते हैं....

Large heart side Tntrokt Gnpti spiritual awareness

Large heart side Tntrokt Gnpti spiritual awareness
विशाल हिरदे पक्ष जागरण की तन्त्रोकत गणपती साधना –

साधना में सिद्धि मिलने में तब तक शांशय बना रहता है जब तक हिरदे पक्ष जाग्रत न हो इस लिए सर्व प्रथम हिरदे पक्ष को जगाना चाहिए विशाल हिरदे पक्ष जागरण से ही सिद्धि के दुयार स्व खुल जाते है !और विशाल हिरदे पक्ष जाग्रत होते ही भीतर से खुशी प्रगट होती है और अनाहद चक्र स्व खुल जाता है !अंदर से जब खुशी प्रगट हो तो साधक का मन भीतर से खिल उठता है !वोह अंदर से खुल के हस्ता है पर बाहर सामन्या ही दिखता है !और आगे के चक्रो की यात्रा स्व शुरू हो जाती है !बिना विशाल हिरदे पक्ष जगाए सहसार चक्र को जगाना मुशकल होता है और विशुद चक्र भी जगाना बहुत मुशकल होता है !जहां तक मेरा तजुरबा है इस विशाल हिरदे पक्ष जगाने की सभी से अनुमूल कृति गणपती साधना में है !यह साधना मेरी स्व की अनुभूत है !और इस का प्रयोग मैंने एक गुरु भाई को भी कराया था ! उसे भी अंदर से परम खुशी का एहसास हुया और आज वोह साधना के एक विशिष्ट मुकाम पर है !
स्मानया अवसथा में कुंडलिनी मणिपुर चक्र पे जा कर रुक जाती है ! उसे आगे के लिए गतिमान करने के लिए विशाल हिरदे पक्ष जागरण जरूरी है !इस साधना से मन पे पड़ा माया का पर्दा हट जाता है और साधक को दिव्य अनुभूति होती है ! उसे साधना में होने वाली कमी का स्व एहसास हो जाता है और मन को एकाग्रता मिल जाती है !इस लिए यह एक जरूरी साधना समझते हुये पोस्ट कर रहा हु आशा है आप सभी इस से लाभ उठाए गे और सद्गुरु जी के ज्ञान को हिरदे में वसाते हुए साधना मार्ग को प्रकाशित करेगे ! इस साधना को पूर्ण दिल से करे और प्रथम वार ही सफलता मिल जाती है आगे की साधनयों का मार्ग सुलव हो जाता है यह बात मैं पूरे मनोयोग से कहता हु !
साधना विधि –
1 इस साधना को शुक्ल पक्ष के किसी भी सोमवार को शुरू करे !यह 11 दिन की साधना है !
2 इस साधना में आप सफ़ेद वस्त्र धारण कर सफ़ेद आसन पे उतरा बिमुख हो कर बैठे !
3 अपने सहमने गणपती विग्रह और गुरु चित्र साथपित करे ! गणपती की मूर्ति कोई भी ले सकते है अगर छतर वाली मूर्ति मिल जाए तो अति उतम है!
4 गुरु स्मरण कर संकल्प करे के मैं अपने मन के सभी विकारो पे विजय पा कर अपने विशाल हिरदे पक्ष को जगाना चाहता हु हे गुरुदेव आप मुझे सफलता प्रदान करे त के मैं साधना मार्ग पे एक गति के साथ वढ़ स्कू ! इतना कह कर जल छोड़ दे और गुरु पूजन करे फिर गणेश पूजन कर निम्न मंत्र की 21 माला करे !
5 जब आपको भीतर से ऐसा लगे की आप खुल के हसना चाहते हैं ! अंदर से एक खुशी का एहसास हो तो समझ ले साधना सफल हुई है ! इस साधना से गणपती के बिबांत्मिक दर्शन भी हो जाते है !
6 इस साधना में आप कोई भी माला ले ले अगर सफटिक मिल जाए तो और भी उतम है !अगर गणपती की मूर्ति न हो तो चित्र पे भी साधना कर सकते है !
7 पूजन के दौरान शुद्ध घी का दीपक जलता रहना चाहिए !
8 साधना के बाद माला को गले में कम से कम 21 दिन धारण जरूर करे और विग्रह जा चित्र को पुजा स्थान में रख दे ! शेष पूजन सामग्री को जल परवाह कर दे !
मंत्र --- ॐ ग्लाम ग्लीम ग्लोम गं गणपतिय नमः!!
Manta – om glam gleem gloum gam ganpatye namah :!

गणेश मोहिनी साधना Ganesh siren Silence

गणेश मोहिनी साधना –
मोहिनी साधनए तो बहुत है इन सभी में गणेश मोहिनी साधना श्रेष्ट कही गई है वैसे तो मोहिनी साधनए अपना पूर्ण प्रभाव रखती है इन में से श्री गोरखनाथ मोहिनी ,शाह हजरत अली की सुलेमानी मोहिनी ,मोहमंद सहब की शाम कोर मोहिनी और पंज पीर मोहिनी प्रयोग वीर हनुमान मोहिनी रतड़ी मोहिनी बीबों मोहनी साबर साधनायों में बेमिसाल मानी गई है ! जहां मैं गणेश मोहिनी दे रहा हु यह मेरी अनुभूत साधना है ! ऐसी साधनाए मिलना भी सोभाग्य माना जाता है साबर साधना, साधना के हर पहलू को उजागर करती है! चाहे वोह वीर साधना हो जा यक्षणी साधना साबर तंत्र आश्चर्ज से भरा हुया है !साधना तो दे रहा हु पर किसी भी हालत में इसका गलत प्रयोग न करे अथवा परिणाम भी आपको भुगतने पड़ेगे मैं जहां साधको की जिज्ञाशा के लिए यह अनुभूत साधना दे रहा हु कोई भी तर्क कुतर्क माईने नहीं रखता क्यू के इसे मैं स्व परख कर ही दे रहा हु यह साधना मुझे वावा श्याम जी से प्राप्त हुई थी बहुत ही बेमिसाल साधना है! यह किसी भी असभव कार्य को सभव करने का बल रखती है !इसे करने के लिए अनुष्ठान करना पड़ता है यह एक दिन की साधना है !और इसे घर में नहीं करना है घर में करने से फलदायी नहीं होगी यह बात आप याद रखे !एक शकश था कनेडा में उसकी बेटी को उसी के जवाई ने जहर दे दिया था और उल्टा केश भी कर दिया था बेटी तो बच गई लेकिन केश का फैसला नहीं हो पा रहा था! वकील भी दलीले दे कर हार गया था तभी वोह मिला उस की समस्या के निवारण के लिए यह प्रयोग किया वहाँ के जज और वकील सभी समोहित हो गए थे और फैसला उसी के हक़ में हो गया और उसके जवाई को 18 बर्ष की कैद हो गई यह बात 2006 की है !इस लिए कोई ऐसा काम जो आपसे न हो पा रहा हो जैसे दफ्तर में नोकरी में प्रेशानी कोई उतपन करता है जा घर का महोल आपके अनुकूल नहीं है तो यह साधना राम बाण की तरह असर करती है !इस से किसी भी व्यक्ति को बश में कर अपना काम निकाला जा सकता है पर यह बात भी जरूर कहनी चहुगा किसी भी हालत में किसी लड़की की ज़िंदगी खराब न करे वरना इसका उलट असर भी हो जाता है !
विधि –इस के लिए स्मगरी ले उस में निम्न वस्तुए 10-10 रुपेए की लेकर मिला ले !
1 –स्लीरा
2-लाल चंदन पाउडर
3-सफ़ेद चंदन पाउडर
4 बादाम
5 शुयायारे
5 गिरि गोला
6 किसमिस
7 सरियाला
8 अगर
9 तगर
और जटा मासी और एक 1.50 किलो हवन स्मगरी आधा किलो तिल काले,
यह समान किसी भी पंसारी की दुकान से आसानी से मिल जाता है ! अगर कोई चीज न भी मिले तो भी कोई बात नहीं आप हवन में फूल मखाने और कमल गट्टे भी मिला सकते हो और एक कटोरी शकर और आधा किलो शुद्ध घी मिला कर समग्री तयार कर ले और इस हवन के लिए आम की लकड़ चाहिए अब किसी भी नजदीक जंगल में जा कर रात्री को गणपती का पूजन और उस के बाद 1100 आहुति देनी है इस मंत्र से ऐसा करने से साधना सीध हो जाती है हवन करते हुए इस बात का ख्याल रखे के जंगल को आग न लगे इस लिए जा तो निर्जन सथान जा नदी का किनारा भी बेहतर है !रात 9 व्जे के पहचान्त हवन शुरू करे इस में तीन घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है ! भोग के लिए पाँच लड्डू रख ले और पुजा के पहचान्त साधना पूर्ण होने के बाद उहने वोही छोड़ दे और घर आ जाए जा जहां आपने स्टे की है वहाँ आ जाए ! स्ंदुर की एक डीबी साथ ले जाए और उसे खोल कर पास रख ले जब साधना पूर्ण हो जाए तो उसे साथ ले आए इस का तिलक सभी को समोहित कर देगा!
जहां एक बात जरूर कहनी चाहुगा कई लोग अपनी अनुकूलता के लिए साधना के नियम बना लेते है जब परिणाम सही नहीं मिलते तो साधना को गलत कह देते है इस लिए साधना में दिये हुये नियमो की पालना अनिवार्य है ! इसे किसी भी शुक्ल पक्ष के मंगल वार करे !
साधना करने से पूर्व गुरु पूजन कर आज्ञा ले ले और फिर जंगल में जा कर रात 9 से 1 वजे तक साधना संम्पन कर ले इस में किसी प्रकार की हानी नहीं होती इस लिए सभी ड़र दिल से निकाल दे !
साबर मंत्र –
ॐ गणपती वीर वसे मसान ,जो मैं मांगु सो तुम आन !
पाँच लड्डू वा सिर संदूर त्रीभुवन मांगे चंपे के फूल!
अष्ट कुली नाग मोहा जो नाड़ी 72 कोठा मोहु !
इंदर की बैठी सभा मोहु आवती जावती ईस्त्री मोहु !
जाता जाता पुरुष मोहु ! डावा अंग वसे नर सिंह जीवने क्षेत्र पाला ये!
आवे मारकरनता सो जावी हमारे पाउ पड्न्ता!
गुरु की शक्ति हमारी भगती चलो मंत्र आदेश गुरुका !

Third Eye and Yoga तीसरा नेत्र और योग

तीसरा नेत्र और योग

भगवान शिव की ही तरह हर मनुष्य के दो समान नेत्रो के मध्य में तीसरा नेत्र होता है जिसके माध्यम से उसे वो सब दृश्य भी सहजता से दिखने लगते हैं जिन्हें साधारण आँखों से देख पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है क्योकि जरा सोच के देखिये यदि शिव का तीसरा नेत्र प्रलय लाने में सक्षम है तो इसमें कुछ तो ऐसी विशेषता और विलक्षणता होगी जो ये सहजता से हर किसी से के मस्तिष्क में जाग्रत नहीं होता.... इसको खोलने और कार्यरत करने के लिए जरूरत होती है एक लम्बे तथा कड़े अभ्यास की और उस से भी ज्यादा एक योग्य सद्गुरु की क्योकि सद्गुरु के बिना और कोई नहीं जानता की शरीर के किस हिस्से में कौन सा बिंदु स्थापित होता है और किस बिंदु को स्पर्श करने से ये सुप्त से जाग्रत अवस्था में आ जायेगा.
योग शास्त्र के अनुसार हमारे आज्ञा चक्र में ही कुल मिला के ३२ बिंदु होते हैं जिन्हें “ ज्योतिर्बिंदु “ कहा जाता है और आगे चल के इन ३२ बिंदुओं को १६-१६ समान भागो में बाँट दिया जाता है. ये १६-१६ बिंदु समान भाव से आध्यात्म और सांसारिक भाव का स्पष्टीकरण करते हैं. जो १६ बिंदु आध्यात्मिक भाव को प्रकट करते हैं उन्हें “ शक्ति बिंदु” कहा जाता है. अब जैसे की हम जानते हैं की शक्ति और शिव एक दुसरे के बिना अधूरे हैं तो ये जो शिव बिंदु है वो स्थापित होता है सद्गुरु के हाथ के अंगूठे में.....असल में हमारे आज्ञा चक्र की तरह ही गुरुदेव के हाथ के अंगूठे में भी ३२ बिंदु स्थापित होते हैं जिन्हें “ शिव “ की गणना दी जाती है.
अब प्रश्न ये आता है की इस शिव और शक्ति का योग कैसे हो तो उसका एक सीधा और सरल उपाय है सद्गुरु से “ उपनयन दीक्षा “ की प्राप्ति क्योकि इस दीक्षा के मिल जाने से हमारे अंदर की सारी त्रुटियाँ स्वतः ही खत्म होने लगती है और हमारे अंदर तीसरे नेत्र को जाग्रत करने के लिए अति आवश्यक क्रिया अपने आप होने लगती है जिसे तीन भागो में बांटा जा सकता है......
१- इच्छा शक्ति २- क्रिया शक्ति ३- ज्ञान शक्ति
ये इच्छा शक्ति प्रतीक है “ सद्गुरु “ की, क्रिया शक्ति नेतृत्व करती है “ मंत्र “ का और ज्ञान शक्ति से सार्थकता मिलती है “ साधना पद्धति “ को.
सद्गुरु द्वारा शिष्य के आज्ञा चक्र को छू लेने से जब शिव और शक्ति एक साथ कार्यरत होते हैं तो तांत्रिक कुंडलिनी योग के माध्यम से हमारा तीसरा नेत्र जाग्रत होने लगता है और हमें वो सब दिखने लगता है जो आम मनुष्य के लिए किसी और लोक की बाते है. इसी तरह लाया योग से हम अपने दिमाग को अपने नियंत्रण में कर सकते हैं जिससे एक बार देखि,सुनी या पढ़ी गयी चीजें फिर कभी नहीं भूलती. समाधि योग हमें उस परम सत्ता से एकाकार करा देता है और हम जीवन मृत्यु से मुक्त हो जाते हैं.