Pages

Saturday, December 3, 2011

The main door of the house affects memory??

क्या घर का मुख्य द्वार याददाश्त पर असर करता है ????

एक आर्टिकल के अनुसार जब कोई व्यक्ति अपने ज़रूरी काम को याद करते हुए घर के दरवाज़े से बाहर निकलता है तो वो वही बातें भूलता है जो वो घर के दरवाजे की दहलीज से लाँघते हुए याद करते हुए जाता है या घर के अंदर आता है....
आश्चर्य किंतु सत्य.......ऐसा इसलिए होता है क्योंकि घर के मुख्य द्वार हमारे मस्तिष्क के लिए एक सीमा निर्धारण का काम करते हैं....जो भी बातें हम घर की दहलीज को लाँघते समय याद करके प्रवेश करते हैं या बाहर जाते हैं,वो वहीं उस सीमा की परिधि में छूट जाती हैं या रह जाती हैं और हम अक्सर उन्हीं बातों को भूल जाते हैं...
गेब्रीयल रदवांस्की ने यह शोध कुछ लोगों पर करके यह पाया की जिन व्यक्तियों को उन्होने कुछ देर पहले जो काम याद रखने के लिए दिए और उन्हे एक कमरे में ही थोड़ी देर टहलने के बाद पूछा तो उन्हे सब याद था,पर जब उन्ही लोगों को दूसरे काम ठीक घर के दरवाजे पर याद कराके बाहर दूसरे कामों के साथ भेजा और कुछ घंटों के बाद सिर्फ़ याद रखने वाले कामों के बारे में पूछा तो वो काफ़ी कुछ भूल चुके थे....

ऐसा आप लोगों के साथ हुआ है क्या ????? और अगर हुआ है तो क्या आप इसका कारण जान पाए.......

घर का दक्षिण दुयार बहुत एफेक्ट करता है और नगीटिव ऊर्जा जा तांत्रिक शक्ति भी जायदा करके दक्षन दुयार से घर में परवेश करती है !अगर किसी घर का दुयार दक्ष्ण को है तो उसे कील देना चाहिए तभी उस के गलत असर से बचा जा सकता है !

No comments:

Post a Comment

Mantra-Tantra-Yantra Vigyan
https://mantra-tantra-yantra-science.blogspot.in/