Hanuman mantra for Defense spells

मैंने इस मंत्र का उपयोग बहुत से स्थानों में ,परिस्तिथियों में ,किया है और हर बार इस मंत्र ने अनुकूल परिणाम दिए है ,ये रक्षा मंत्र है
आप किसी भी बुरी परिस्तिथि में क्यों न हो ये मंत्र आप के लिए जरुर अनुकूल परिणाम देगा , यदि आप इस मंत्र का जाप मंगलवार,या शनिवार को करेंगे तो यह जल्दी परिणाम देगा ,,
"ॐ हं हनुमते नमः "

गुरु वचन:-

मैंने आकर संसार में धर्म अपना निभाया है,
इसी डगर पे चलकर अब मंजिल पाना है तुम्हे।
मैंने जला दी ज्ञान कि चिंगारी अब तेरे अन्दर
इस चिंगारी को शोला बनाना है तुम्हे।

Post a Comment

0 Comments