Showing posts with label Shri Sanyukt Lakshmi Ganesh prayog. Show all posts
Showing posts with label Shri Sanyukt Lakshmi Ganesh prayog. Show all posts

Monday, August 22, 2011

Shri Sanyukt Lakshmi Ganesh prayog


Shri Sanyukt Lakshmi Ganesh prayog






धन आज के युग का सबसे बड़ा सत्य बन गया हैं और क्यों न हो , ऋग वेद मेभी कहा गया हैं की सभी गुण तो केबल मात्र लक्ष्मी के आधीन रहते हैं,मतलब बहुत ही साफ़ हैं एक उच्चस्थ ग्रन्थ कार भी कहता हूँ,मैं भी वही, मेरा ज्ञान भी बही ,पर हे लक्ष्मी केबल तुम्हारी कृपा न पाने के कारण,आज मुझे को कोई नहीं पूछता , कोई सम्मान नहीं देता . यह तो बात ग्रंथो की हैं पर दिन प्रति दिन मे जो हालात हम सभी के सामने हैं उसमे तो कैसे सामना किया जाये यही आ ज की बड़ी समस्या हैं .


कुछ तो इसी में परेशान हैं की लक्ष्मी आये तो सही ,कैसे करे दिन प्रति दिनके खर्चे का सामना .


कुछ की आवश्यकता से अधिक धन उपार्जन की क्षमता हैं पर वह भी कहते रहते हैं कि पैसा हाँथ में रुकता नहीं हैं . क्या यह बात सही हैं??, हाँ कुछ हद तक क्योंकि लक्ष्मी तो चंचला हैं उन्हें कौन रोक सकता हैं .


लक्ष्मी को माँ माँ कह कर आरती करते रहने से आपका ज्यादा नुक्सान हो सकता हैं सदगुरुदेव भगवान् ने कितनी बार इन गोपनीय बातों को अपने लेखो में लिखा हैं की भूल कर भी मैय्या मैय्या कह कर कभी भी लक्ष्मी उपासना न करो क्योंकि जीवन में एक समय के बाद माँ को तो हमेशा देना पड़ता हैं . खैर इस संबंधमे सदगुरुदेव के लेख आप स्वयं ही पढ़े. तब क्या करे की आती हुए लक्ष्मी घर में ही स्थापित रहे , और चलिए स्थापित तो हो गयी पर यदि वह सही ढंग से खर्च न की जा रही हो तो भी मुश्किल क्योंकि तब तो हम मात्र चौकीदार जैसे हो गए न . सदगुरुदेव कहतेहैं लक्ष्मी पुत्र बनना ठीक हैं पर लक्ष्मी दास बनना ठीक नहीं हैं


तब इसको खर्च करते समय बुद्धि का उपयोग करे . यहाँ सद्बुद्धि का उपयोग ज्यादा उचित रहता.


तब भगवान् गणेश का आगमन होता हैं जो विघ्न हर्ता तो हैं ही , पर विघ्न कर्ता. भी हैं.


वह अपने वरद हस्त से सब हमारे अनुकूल कर देते हैं , हम सभी साधक केबल कहने के लिए ही गणेश उपासना केबल खानापूर्ति के लिए साधना के पहले कर लेते हैं . पर हम में से कितने जानते हैं, जब तक मूलाधार चक्र सही न हो तब तक जीवन में न तो साधना में ठीक से बैठना नहीं आ पायेगा, आसन स्थिर हो ही नहीं हो सकता हैं न ही काम भावना पर नियंत्रण हो सकता हैं आज समाज में जो भी काम भावना की अतिरेकता हो रही हैं वह इसी चक्र की गडबडी का नतीजा हैं. हमारे ऋषियों ने कितने सोच कर इस चक्र का नाम दिया हैं मूल + आधार .


और भगवान् गणेश इसी चक्र के देवता हैं , इसलिए इस चक्र को गणेश चक्र भी कहा जाता हैं.वेसे भी किसी भी काम को शुरू करने के लिए श्री गणेश करना भी कहा जाता हैं.


जहाँपर लक्ष्मी के साथ वरदायक भगवान् श्री गणेश का अंकुश रहे वहां आप ही सोच सकते हैं ...शुभता . संपत्ति , श्रेष्ठ ता , बिघ्न रहित जीवन .. सब ही कुछ तो होगा ,


पर कैसे हो यह संभव ..


हर साधक को अपने साधना पूजन में लक्ष्मी और गणेश को स्थान देना ही चाहिए ही .


मंत्र : श्रीं ॐ गं


इसके लिए विशेष नियम नहीं हैं पर आप इस मंत्र की एक माला जप अपनी पूजा में शामिल कर ले. तो धीरे धीरे आप स्वयं इस मंत्र का प्रभाव देख सकते हैं


आज के लिए बस इतना ही
************************************************************************

Money is becoming the biggest truth now a days, and why not it to be, Rig-Veda’ says that all the qualities lies in lakshmi, and one great writer also said that now I am the same , my gyan also as it is, but o goddess lakshmi without your blessing , where am I today ?, no one respect me , no one want to meet me. but these are the writings in books. Every days what we are facing everybody already knew that. How to face the current situation is the biggest problem.


Some are worried how to earn enough/sufficient so that our at least daily minimum needs would be fulfilled.


On the other hand some has the qualities to earn more than enough ,they are also complaining that they are not able to save money , Is it true ??? yes on some level , since lakshmi Is not stationery , she is always moving. who can stop her?.


Those who are continuously doing aarti with saying maiyya maiyya (mother mother ) actually hurting himself, why?, Sadgurudev ji very clearly mentioned that we should not worship goddess lakshmi as a mother since to mother we have to always give after a certain point,, what Sadgurudev more said in this connection , you can read/listen in his divine writings . but is there any way so that lakshmi can be finally made stationery in our home. and suppose if goddess lakshmi becomes totally stationery in our home and if that is not wise fully used than this also become headache. Than we are just a guard and nothing else.


Sadgurudev used to say that its nice to be son of lakshmi instead of lakshmi das.


Then how can be wisely used , here I would like to say through “sadbuddhi”.


Than Bhagvaan Ganesh comes into picture.


Through his blessing everything’s comes to positive for us, he is both obstruction creator and obstruction destroyer., most of us just do the Ganesh sadhana just for formality in the beginning of any sadhana. But how many of us knows that until mooladhar chakra Is properly functioning , till than sitting for any sadhana is not properly possible ,(as needed). And our sexual desire also can not be controlled , now a days whatever/everywhere we are watching is the over excess of this sexual unbalance /sensuous gratification is the result of not properly function of this mooladhar chakra. Think about a minute how wisely our rishis , gave this chakra a name mool +aadhar.( foundation of basic root ).


Bhagvaan Ganesh is the lord of this chakra , that’s why this chakra is also known as Ganesh chakra,, and whenever any new work starts we say we have to “shri Ganesh “ of that work .


Where with lakshmi Bhagvaan Ganesh controlled our buddhi than every thing positivity happens there.


But how that can be possible????.


We should have a place of Ganesh and lakshmi poojan in our daily poojan/sadhana .


Mantra : Shreem om gam .


There is no special rules have to be follow, only one round of rosary /one mala is sufficient and slowly slowly you can see the result.


This is enough for today.