surya grahan पहला सूर्य ग्रहण
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण रविवार को होगा , लेकिन यह भारत में नहीं दिखेगा ! ग्रहण के वक्त सूर्य , शनि , बुध , चंद्र भी धनु राशि में होंगे ! यह सूर्य ग्रहण सिर्फ मध्य - पूर्व चीन , जापान , उत्तर व दक्षिणी कोरिया , उत्तर पूर्वी रूस , मध्य पूर्वी मंगोलिया और अलास्का के पश्चिमी तटों में दिखाई देगा ! ग्रहण की शुरुवात रविवार सुबह ०५:०४ बजे से होगी ! ग्रहण का मध्य रविवार सुबह ०७:११ बजे होगा और यह ग्रहण सुबह ०९:१८ बजे समाप्त होगा !
2019मे पडने वाला पहला सूर्य ग्रहण
पहला सूर्य ग्रहण छह जनवरी को पड़ने जा रहा है जो आंशिक सूर्य ग्रहण है आैर ये भारत में नहीं दिखेगा।
भारतीय समयानुसार ग्रहण सुबह 5.04 बजे पर शुरू होगा और 9.18 बजे खत्म होगा।
ग्रहण और शनि अमावस्या का योग
साल का पहला ग्रहण शनिवार के दिन पड़ने के कारण इसका महत्व काफी बढ़ गया है। सूर्य ग्रहण भले ही भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन इस दिन शनैश्चरी अमावस्या होने की वजह से यह दिन बेहद खास होगा। शनैश्चरी अमावस्या के दिन ग्रहण होने के कारण इस दिन दान, जप-पाठ, मंत्र एवं स्तोत्र-पाठ और स्नान का महत्व बढ़ जाता है।
साल 2019 में कुल 5 ग्रहण लगेगा
- साल 2019 में कुल 5 ग्रहण लगेगा जिसमे से 3 सूर्यग्रहण और 2 चंद्रग्रहण होगा।
- 16-17 जुलाई को खग्रास में चंद्रग्रहण होगा। वहीं 26 दिसंबर को सूर्य ग्रहण होगा, जो भारत में देखा जा सकेगा।
पहला सूर्यग्रहण
5 जनवरी को सूर्यग्रहण होगा। ये भारत में दिखाई नहीं देगा।
दूसरा चंद्रग्रहण
21 जनवरी को चंद्रग्रहण होगा। ये भी पहले सूर्यग्रहण की तरह भारत में दिखाई नहीं देगा।
तीसरा खग्रास सूर्यग्रहण
2 जुलाई 2019 को खग्रास सूर्यग्रहण होगा। लेकिन यह भी भारत में दिखाई नहीं देगा।
चौथा खंडग्रास चंद्रग्रहण
16 जुलाई 2019 को खंडग्रास चंद्रग्रहण होगा। ये ग्रहण भारत में दिखाई देगा।
पांचवां और अंतिम सूर्य ग्रहण
साल 2019 का अंतिम सूर्यग्रहण 26 दिसंबर 2019 को होगा। ये ग्रहण सिर्फ दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में ही दिखाई देगा।
जय गुरुदेव
जय निखिल
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण रविवार को होगा , लेकिन यह भारत में नहीं दिखेगा ! ग्रहण के वक्त सूर्य , शनि , बुध , चंद्र भी धनु राशि में होंगे ! यह सूर्य ग्रहण सिर्फ मध्य - पूर्व चीन , जापान , उत्तर व दक्षिणी कोरिया , उत्तर पूर्वी रूस , मध्य पूर्वी मंगोलिया और अलास्का के पश्चिमी तटों में दिखाई देगा ! ग्रहण की शुरुवात रविवार सुबह ०५:०४ बजे से होगी ! ग्रहण का मध्य रविवार सुबह ०७:११ बजे होगा और यह ग्रहण सुबह ०९:१८ बजे समाप्त होगा !
2019मे पडने वाला पहला सूर्य ग्रहण
पहला सूर्य ग्रहण छह जनवरी को पड़ने जा रहा है जो आंशिक सूर्य ग्रहण है आैर ये भारत में नहीं दिखेगा।
भारतीय समयानुसार ग्रहण सुबह 5.04 बजे पर शुरू होगा और 9.18 बजे खत्म होगा।
ग्रहण और शनि अमावस्या का योग
साल का पहला ग्रहण शनिवार के दिन पड़ने के कारण इसका महत्व काफी बढ़ गया है। सूर्य ग्रहण भले ही भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन इस दिन शनैश्चरी अमावस्या होने की वजह से यह दिन बेहद खास होगा। शनैश्चरी अमावस्या के दिन ग्रहण होने के कारण इस दिन दान, जप-पाठ, मंत्र एवं स्तोत्र-पाठ और स्नान का महत्व बढ़ जाता है।
साल 2019 में कुल 5 ग्रहण लगेगा
- साल 2019 में कुल 5 ग्रहण लगेगा जिसमे से 3 सूर्यग्रहण और 2 चंद्रग्रहण होगा।
- 16-17 जुलाई को खग्रास में चंद्रग्रहण होगा। वहीं 26 दिसंबर को सूर्य ग्रहण होगा, जो भारत में देखा जा सकेगा।
पहला सूर्यग्रहण
5 जनवरी को सूर्यग्रहण होगा। ये भारत में दिखाई नहीं देगा।
दूसरा चंद्रग्रहण
21 जनवरी को चंद्रग्रहण होगा। ये भी पहले सूर्यग्रहण की तरह भारत में दिखाई नहीं देगा।
तीसरा खग्रास सूर्यग्रहण
2 जुलाई 2019 को खग्रास सूर्यग्रहण होगा। लेकिन यह भी भारत में दिखाई नहीं देगा।
चौथा खंडग्रास चंद्रग्रहण
16 जुलाई 2019 को खंडग्रास चंद्रग्रहण होगा। ये ग्रहण भारत में दिखाई देगा।
पांचवां और अंतिम सूर्य ग्रहण
साल 2019 का अंतिम सूर्यग्रहण 26 दिसंबर 2019 को होगा। ये ग्रहण सिर्फ दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में ही दिखाई देगा।
जय गुरुदेव
जय निखिल