Showing posts with label दिव्य युग. Show all posts
Showing posts with label दिव्य युग. Show all posts

Friday, May 2, 2014

divya yug दिव्य युग

















जो मरते है उलझ कर किनारों पे, दुःख उनपर होता है ,
बीच समन्दर में फ़ना होना तो किस्मत की बात है


दिव्य युग
ॐ ब्रम्हा वे दिवौ ह: स: दिवौ ।
वे गुरु वे सदा ह: ।।


इस घोर संक्रमण काल मैं
जब मानव दिग्भ्रमित है
तुम पाथेय बनो ।
जब वे खोखली सभ्यता से दिशाः शून्या हैं
तुम मार्ग दर्शक बनो.…
जब वे आसुरी परवर्तीयों में लिप्त हैं
तुम साधनाताम्क परकाश से सुनय्ता भरो ।
छा जाओ पूरी पृथ्वी पर, और साधना
के द्वारा सह्श्त्रार जाग्रत कर
प्राणमय कोष से
धरा पर सिद्धाश्रम प्रेरित दिव्य युग स्थापित करो ।

यदि निरंतर गुरु सेवा और गुरु मंत्र जप करोगे तो निश्चय ही तुम जीवन में वह सब कुछ पा सकोगे जो कि तुम्हारा अभीष्ट हैं."