Showing posts with label Chandra Grahan. Show all posts
Showing posts with label Chandra Grahan. Show all posts

Sunday, January 20, 2019



21 जनवरी को होगा साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण
*****************************************************
नए साल 2019 के पहले हफ्ते में ही इस बार सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) हुआ और अभी महीना खत्म भी नहीं हुआ है कि पूर्ण चंद्रग्रहण (Lunar Ecipse) पड़ने जा रहा है। जी हां...21 जनवरी को पूर्णिमा (Full Moon) है और इसी दिन पड़ने जा रहा है साल का पहला चंद्रग्रहण। वही इस चंद्रग्रहण को काफी खास भी माना जा रहा है क्योंकि वैज्ञानिक नज़रिए से इसे सुपर ब्लड मून (Super Blood Moon) का नाम दिया गया है। कहा जा रहा है कि इस चंद्र ग्रहण में चांद बाकी दिनों के मुकाबले 14 फीसदी बड़ा और 30 फीसदी ज्यादा चमकीला नजर आता है। यही कारण है कि चांद सुर्ख लाल रंग का नज़र आता है। वही रात को अंधेरे में ये नजारा बेहद ही अद्भुत नज़र आता है। यही कारण है कि इसे ब्लड मून कहा जाता है।
*****************************************************************
कब से कब तक होगा चंद्रग्रहण ?
भारतीय समयनुसार यह ग्रहण 20 जनवरी सुबह 10 बजे से लेकर 21 जनवरी की शाम 3 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। 20 जनवरी रात्रि 11 बजकर 40 मिनट से पूर्ण चंद्रग्रहण शुरू होगा। भारतीय समयानुसार ये चंद्रग्रहण 21 जनवरी सुबह 11.12 बजे तक रहेगा। कहा जाता है कि जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य जब एक ही लाइन में आ जाते हैं और जब चांद पर पृथ्वी की प्रच्छाया पड़ती है तब चंद्रग्रहण होता है। वही ग्रहण से पहले सूतक काल 12 घंटे पहले ही शुरू हो जाता है। इस लिहाज़ से सूतक 20 जनवरी की रात 9 बजे से ही शुरु हो जाएगा।
***********************************************************************
कहां-कहां दिखेगा चंद्रग्रहण?
खास बात ये है कि चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। ये केवल अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी-दक्षिणी अमेरिका और मध्य प्रशांत में ही नज़र आएगा। इससे पहले सूर्य ग्रहण भी भारत में नज़र नहीं आया था। 21 जनवरी को पड़ने वाला चंद्रग्रहण न्यूयार्क, लॉस एंजिलेस, लंदन, शिकागो, एथेंस, पेरिस, मास्को, ब्रेसेल्स और वाशिंगटन डीसी में नज़र आएगा।बता दें कि यह ग्रहण साल का पहला पूर्ण चंद्रगहण होगा। हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। 20-21 जनवरी को लगने वाला चंद्र ग्रहण मध्य प्रशांत महासागर, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में दिखाई देगा। ज्योतिष की माने तो भले ही ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन ग्रहण के दौरान आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा वरना इसका बुरा असर पड़ता है:
*************************************************************************
1. ग्रहण के समय भोजन नहीं करना चाहिए। उस समय घर में रखा हुआ खाना या पेय पदार्थ उपयोग करने लायक नहीं होता है।
2. सूतक एवं ग्रहण काल में झूठ, कपट आदि बुरे विचारों से परहेज करना चाहिए।
3. ग्रहण काल में मन तथा बुद्धि पर पड़ने वाले कुप्रभाव से बचने के लिए जप, ध्यानादि करना चाहिए।
4. ग्रहण काल में व्यक्ति को मूर्ति स्पर्श, नाख़ून काटना, बाल काटना जैसे काम नहीं करना चाहिए।
5. इस समय बच्चे, वृद्ध,गर्भवती महिला या रोगी को खाना या दवा लेने में कोई दोष नहीं लगता है।
************************************************************************
6 जनवरी 2019 को साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ा लेकिन वह भारत में नहीं नजर आ सका. जिसके बाद 21 जनवरी को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. हालांकि यह ग्रहण भी भारत के किसी भी हिस्से में नहीं दिखेगा. जबकि उत्तरी-दक्षिणी अमेरिका, यूरोप और मध्य प्रशांत में यह ग्रहण दिखाई दे सकता है. इस ग्रहण को वैज्ञानिक नाम सुपर बल्ड वूल्फ मून दिया गया है. शास्त्रों की मानें तो ग्रहण के दौरान मंत्रों का जाप काफी उत्तम माना -गया है. इसके साथ ही ग्रहण के दौरान कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें करने से व्यक्ति की परेशानियां दूर हो जाती हैं.
**********************************************************************
चंद्र ग्रहण 2019 (Lunar Eclipse 2019) के दौरान जरूर करें ये काम

1. योग ध्यान करें– ग्रहण काल के दौरान किसी भी तरह की मेडिटेशन और योग साधना करना काफी बेहतर माना जाता है. कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान जो भी साधना करता है उसे विशेष रूप से फल प्राप्त होता है.

2. दान करें– ग्रहण के दौरान दान-पुण्य का खास महत्व बताया गया है. ग्रहण के दौरान आप किसी भी गुरु, ब्राह्मण या किसी जरूरतमंद इंसान की मदद कर सकते हैं. माना जाता है कि ग्रहण के समय या बाद में किए जाने वाले दान से व्यक्ति के संकट दूर होते हैं.

3.पढ़ाई के लिए अच्छा समय– अगर आप अपने बच्चे को लिखना, पढ़ना, संगीत या किसी भी तरह की पढ़ाई शुरू करना चाहते हैं तो ग्रहण सबसे बेहतर समय होगा. ग्रहण काल में यह सब शुरू करना शुभ रहेगा.

4. मौन व्रत करें– ग्रहण के दौरान ध्यान रखें कि व्यर्थ में किसी से ज्यादा वार्तालाप नहीं हो सके. कोशिश तो यह करें कि ग्रहण के समय आप मौन साधना करें. ग्रहण काल के दौरान मौन व्रत का विशेष महत्व बताया गया है.